इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर का राज क्या है?

परमेश्‍वर का राज क्या है?

परमेश्‍वर के वचन से सीखिए

परमेश्‍वर का राज क्या है?

इस लेख में कुछ ऐसे सवाल दिए गए हैं, जो शायद आपके मन में कभी उठे हों। इसमें बताया गया है कि आप इनके जवाब बाइबल में कहाँ पा सकते हैं। यहोवा के साक्षियों को आपके साथ इन सवालों पर चर्चा करने में खुशी होगी।

1. परमेश्‍वर का राज क्या है?

परमेश्‍वर का राज एक ऐसी सरकार है, जो स्वर्ग से शासन करेगी। यह राज धरती की सभी सरकारों को हटा देगा। और यह परमेश्‍वर की मरज़ी स्वर्ग और पृथ्वी पर पूरी कराएगा। हमें जिस अच्छी सरकार की ज़रूरत है उसे परमेश्‍वर का राज ही पूरा कर सकता है।दानिय्येल 2:44; मत्ती 6:9, 10 पढ़िए।

राज का एक राजा भी होना चाहिए। यहोवा ने अपने बेटे यीशु को अपने राज का राजा ठहराया है।लूका 1:30-33 पढ़िए।

2. यीशु क्यों एक आदर्श राजा है?

परमेश्‍वर का बेटा एक आदर्श राजा है क्योंकि वह दयालु है, गलत बात को बिलकुल बरदाश्‍त नहीं करता और उसमें लोगों की मदद करने की ताकत है। (मत्ती 11:28-30) दोबारा ज़िंदा किए जाने के बाद यीशु स्वर्ग लौट गया और वहाँ यहोवा की दायीं ओर बैठकर इंतज़ार करने लगा। (इब्रानियों 10:12, 13) आगे जाकर परमेश्‍वर ने उसे स्वर्ग से शासन करने का अधिकार दिया।दानिय्येल 7:13, 14 पढ़िए।

3. यीशु के साथ और कौन राज करेगा?

परमेश्‍वर ने यीशु के साथ स्वर्ग में राज करने के लिए एक समूह को चुना है, जिसे “पवित्र लोगों” का समूह कहा गया है। (दानिय्येल 7:27) सबसे पहले जिन लोगों को पवित्र लोगों में शामिल होने के लिए चुना गया, वे यीशु के वफादार प्रेषित थे। यहोवा आज भी वफादार स्त्री-पुरुषों को इस समूह में शामिल होने के लिए चुन रहा है। यीशु की तरह उन्हें भी आत्मिक शरीर में दोबारा ज़िंदा किया जाता है।यूहन्‍ना 14:1-3; 1 कुरिंथियों 15:42-45 पढ़िए।

कितने लोग स्वर्ग जाएँगे? यीशु ने उन्हें ‘छोटा झुंड’ कहा। (लूका 12:32) उनकी कुल गिनती 1,44,000 है और वे यीशु के साथ धरती पर शासन करेंगे।प्रकाशितवाक्य 5:9, 10; 14:1 पढ़िए।

4. परमेश्‍वर के राज ने शासन करना कब शुरू किया?

यीशु सन्‌ 1914 में राजा बना। * कुछ ही समय बाद उसने शैतान और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों को नीचे पृथ्वी पर फेंक दिया। (प्रकाशितवाक्य 12:7-10, 12) तब से इंसानों की तकलीफें कई गुना बढ़ गयी हैं। युद्ध, भूकंप, भुखमरी, महामारियाँ और अपराध, सब इस बात की निशानी का हिस्सा हैं कि आज की व्यवस्था अपने आखिरी दिनों में है। (2 तीमुथियुस 3:1-5) जो लोग भी परमेश्‍वर के राज से फायदा पाना चाहते हैं, उन्हें यह सीखना होगा कि राजा यीशु का चेला बनने के लिए उन्हें क्या करना होगा।लूका 21:7, 10, 11, 31, 34, 35 पढ़िए।

5. परमेश्‍वर का राज क्या कर रहा है?

परमेश्‍वर का राज पूरी दुनिया में हो रहे प्रचार काम के ज़रिए लाखों लोगों को परमेश्‍वर और उसकी मरज़ी के बारे में सीखने में मदद दे रहा है। (मत्ती 24:14) परमेश्‍वर का राज जब धरती की दुष्ट व्यवस्था को खत्म करेगा, तब वह यीशु के वफादार लोगों की “एक बड़ी भीड़” को बचाएगा।प्रकाशितवाक्य 7:9, 10, 13-17 पढ़िए।

फिर 1,000 सालों के दौरान परमेश्‍वर का राज धरती को एक खूबसूरत फिरदौस में बदल देगा। आखिर में यीशु, अपने पिता के हाथ में राज वापस सौंप देगा। (1 कुरिंथियों 15:24-26) क्या आप किसी को परमेश्‍वर के राज के बारे में बताना चाहेंगे?भजन 37:10, 11, 29 पढ़िए। (w11-E 07/01)

ज़्यादा जानकारी के लिए, बाइबल असल में क्या सिखाती है? इस किताब के अध्याय 8 और 9 देखिए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।

[फुटनोट]

^ बाइबल की भविष्यवाणी किस तरह सन्‌ 1914 की तरफ इशारा करती है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए किताब बाइबल असल में क्या सिखाती है? के पेज 215-218 देखिए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।