इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब

बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब

असल में कौन दुनिया पर हुकूमत कर रहा है?

कई लोग मानते हैं कि सच्चा परमेश्‍वर ही दुनिया पर हुकूमत कर रहा है। लेकिन अगर यह सच होता तो क्या दुनिया में इतनी दुख-तकलीफें होतीं? (व्यवस्थाविवरण 32:4, 5) बाइबल कहती है कि यह दुनिया एक दुष्ट के कब्ज़े में है।1 यूहन्‍ना 5:19 पढ़िए।

लेकिन उस दुष्ट ने कैसे पूरी मानवजाति को अपने कब्ज़े में कर लिया? इंसान की शुरूआत में एक स्वर्गदूत ने परमेश्‍वर के खिलाफ बगावत की। आगे चलकर, इसी स्वर्गदूत यानी शैतान ने पहले इंसानी जोड़े को भी बगावत करने के लिए बहकाया। (उत्पत्ति 3:1-6) जोड़े ने शैतान की बात मानने का चुनाव किया और इस तरह उसे अपना शासक बना लिया। सच है कि सिर्फ सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर ही हुकूमत करने का हकदार है, लेकिन वह चाहता है कि लोग उसकी हुकूमत के अधीन रहने का खुद चुनाव करें और वह भी इसलिए कि वे उससे प्यार करते हैं। (व्यवस्थाविवरण 6:6; 30:16, 19) मगर अफसोस कई लोग गुमराह हो गए हैं और उन्होंने भी पहले इंसानी जोड़े की तरह गलत चुनाव किया।प्रकाशितवाक्य 12:9 पढ़िए।

कौन इंसान की परेशानियों का हल करेगा?

क्या परमेश्‍वर, दुष्ट शैतान को अपनी हुकूमत जारी रखने देगा? कभी नहीं! वह यीशु के ज़रिए शैतान के दुष्ट कामों को मिटा देगा।1 यूहन्‍ना 3:8 पढ़िए।

परमेश्‍वर से मिली ताकत का इस्तेमाल करके यीशु, शैतान को खत्म कर देगा। (रोमियों 16:20) उसके बाद, परमेश्‍वर इंसानों पर हुकूमत करेगा और सब इंसानों को एक खुशहाल और चैन की ज़िंदगी देगा जो शुरूआत में उसका मकसद था।प्रकाशितवाक्य 21:3-5 पढ़िए। (w14-E 05/01)