इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

जब कोई आपको तंग करे, तो यहोवा पर भरोसा रखें

जब कोई आपको तंग करे, तो यहोवा पर भरोसा रखें

लोग कई तरीकों से हमें तंग कर सकते हैं। वे हमें चोट पहुँचा सकते हैं या यहोवा की उपासना करने से रोक सकते हैं। ऐसे में हम निराश हो सकते हैं। और अगर हम विरोधियों से डर जाएँ तो यहोवा के साथ हमारा रिश्‍ता भी कमज़ोर पड़ सकता है। तो ऐसे लोगों का सामना करने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

यहोवा के कई सेवकों को जब तंग किया गया तो उन्होंने यहोवा पर भरोसा रखा। इस वजह से वे इस समस्या का सामना कर पाए। (भज 18:17) उनमें से एक एस्तेर थी। उसने हिम्मत से बात की और दुष्ट हामान की साज़िश का परदाफाश किया। (एस 7:1-6) मगर यह सब करने से पहले उसने उपवास किया। इस तरह उसने यहोवा पर भरोसा रखा। (एस 4:14-16) यहोवा ने उसे आशीष दी और उसे और उसके लोगों को बचाया।

नौजवानो, अगर कोई आपको भी तंग करता है तो यहोवा से मदद माँगिए। अपने मम्मी-पापा या किसी बड़े से भी बात कीजिए। आप यकीन रख सकते हैं कि यहोवा आपकी मदद करेगा, ठीक जैसे उसने एस्तेर की की। इसके अलावा, आप और क्या कर सकते हैं?

नौजवान—अगर मुझे कोई तंग करे, तो क्या करूँ?  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • चार्ली और फेरिन से नौजवान क्या सीख सकते हैं?

  • चार्ली और फेरिन की बातों से माता-पिता अपने बच्चों की मदद करने के बारे में क्या सीख सकते हैं?