इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्राचीन जो यहोवा के लोगों की खातिर कड़ी मेहनत करते हैं

प्राचीन जो यहोवा के लोगों की खातिर कड़ी मेहनत करते हैं

बहुत-से लोग अधिकारियों को पसंद नहीं करते। और इसकी वजह भी है। इंसान सालों से अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल करता आया है। (मी 7:3) पर हमें खुशी है कि मंडली के प्राचीन ऐसे नहीं हैं। उन्हें सिखाया जाता है कि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल भाई-बहनों की भलाई के लिए करें।—एस 10:3; मत 20:25, 26.

प्राचीन मंडली में जो भी काम करते हैं, इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें यहोवा और उसके लोगों से प्यार है। (यूह 21:16; 1पत 5:1-3) वे यीशु की निगरानी में काम करते हैं। वे चरवाहे की तरह हर भेड़ का खयाल रखते हैं। वे प्रचारकों की मदद करते हैं ताकि वे यहोवा और भाई-बहनों के करीब बने रहें। जब अचानक सेहत से जुड़ी कोई समस्या उठती है या कोई विपत्ति आती है, तो प्राचीन तुरंत भाई-बहनों की मदद करते हैं और उन्हें हौसला देते हैं। अगर आपको कोई मदद चाहिए, तो अपनी मंडली के किसी प्राचीन से बेझिझक बात कीजिए।—याकू 5:14.

चरवाहे अपनी भेड़ों का खयाल रखते हैं  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • जब प्राचीनों ने मारियाना की मदद की तो उसे क्या फायदा हुआ?

  • जब प्राचीनों ने इलेयिज़ की मदद की तो उसे क्या फायदा हुआ?

  • यह वीडियो देखने के बाद आप प्राचीनों के काम के बारे में कैसा महसूस करते हैं?