इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

जब आपका दुख बरदाश्‍त से बाहर हो जाए

जब आपका दुख बरदाश्‍त से बाहर हो जाए

जब अय्यूब मुश्‍किलों से गुज़र रहा था, तो उसे ऐसा लगा मानो उसकी ज़िंदगी किसी गुलामी से कम नहीं है (अय 7:1; प्र06 3/15 पेज 14 पै 9)

उसने इतना कुछ सहा कि वह खुद को रोक नहीं पाया। इसलिए उसने अपनी सारी भावनाएँ खुलकर बता दीं (अय 7:11)

यहाँ तक कि उसने कहा कि वह और जीना नहीं चाहता (अय 7:16; प्र20.12 पेज 16 पै 1)

अगर कभी आपको लगे कि आपका दुख बरदाश्‍त से बाहर हो गया है, तो यहोवा से दिल खोलकर प्रार्थना कीजिए। अपने किसी समझदार दोस्त से भी बात कीजिए। उसे खुलकर बताइए कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। यह एक कदम है जिसे उठाने से आपको काफी राहत मिल सकती है।—सज 4/12 पेज 14-16.