इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

माता-पिताओ, अपने बच्चों को परमेश्‍वर की बुद्धि पाने में मदद दीजिए

माता-पिताओ, अपने बच्चों को परमेश्‍वर की बुद्धि पाने में मदद दीजिए

इसका एक सबसे बढ़िया तरीका है कि सभाओं से सीखने में आप उनकी मदद करें। सभाओं में बच्चे जो देखते, सुनते और जवाब देते हैं, उनसे वे यहोवा के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं। वे उससे दोस्ती करना भी सीखते हैं। (व्यव 31:12, 13) आप ऐसा क्या कर सकते हैं ताकि आपके बच्चे सभाओं से अच्छी तरह सीखें?

  • सभाओं के लिए अपने बच्चों को राज-घर ले जाने की पूरी कोशिश कीजिए।—भज 22:22

  • राज-घर में सभाओं से पहले या बाद में भाई-बहनों से मिलने के लिए वक्‍त निकालिए।—इब्र 10:25

  • ध्यान रखिए कि परिवार के हर सदस्य के पास उन किताबों-पत्रिकाओं की एक छपी या डिजिटल कॉपी हो, जिन पर सभाओं में चर्चा की जाएगी

  • बच्चों को अपने शब्दों में जवाब देने में मदद दीजिए।—मत 21:15, 16

  • सभाओं और उनमें हम जो भी सीखते हैं, उनके बारे में अच्छी बातें कहिए

  • मंडली के बड़े-बुज़ुर्गों से बात करने, राज-घर साफ करने और इस तरह के दूसरे कामों में अपने बच्चों को शामिल कीजिए

यहोवा के करीब आने में अपने बच्चों की मदद करने में बहुत मेहनत लगती है। और कई बार शायद आपको यह ज़िम्मेदारी निभाना बहुत मुश्‍किल लगे। मगर यकीन रखिए कि यहोवा आपकी मदद ज़रूर करेगा।—यश 40:29.

माता-पिताओ, यहोवा से ताकत पाइए  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • थकान की वजह से ज़ैक और लीआ के साथ क्या हो रहा था?

  • माता-पिता क्यों यकीन रख सकते हैं कि यहोवा उन्हें ताकत देगा?

  • ज़ैक और लीआ ने कैसे यहोवा से मदद ली?