इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या ईश्‍वर आपकी प्रार्थनाएँ सुनता है?

क्या ईश्‍वर आपकी प्रार्थनाएँ सुनता है?

आपको क्या लगता है, जब आप ईश्‍वर को पुकराते हैं, तो क्या वह आपकी सुनता है?

पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?

  • ईश्‍वर आपकी पुकार सुनता है। ‘यहोवा उन सबके करीब रहता है जो उसे पुकारते हैं, जो सच्चे दिल से उसे पुकारते हैं। वह उनकी मदद की पुकार सुनता है।’​—भजन 145:18, 19.

  • ईश्‍वर चाहता है कि आप उससे प्रार्थना करें। ईश्‍वर ने पवित्र शास्त्र में हमारे लिए यह बात लिखवायी है, “हर बात के बारे में प्रार्थना और मिन्‍नतों और धन्यवाद के साथ परमेश्‍वर से बिनतियाँ करो।”​—फिलिप्पियों 4:6.

  • ईश्‍वर को हमारी फिक्र है। ईश्‍वर हमारी चिंताओं और परेशानियों से अनजान नहीं है और वह हमारी मदद करना चाहता है। पवित्र शास्त्र में लिखा है, “अपनी सारी चिंताओं का बोझ उसी पर डाल दो क्योंकि उसे तुम्हारी परवाह है।”​—1 पतरस 5:7.