इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

एक अच्छा भविष्य​—सबकी चाहत

एक अच्छा भविष्य​—सबकी चाहत

हम सभी एक अच्छा भविष्य चाहते हैं, है न? हम सबकी यही ख्वाहिश होती है कि हम और हमारा परिवार खुशी से जीए, सबकी सेहत अच्छी हो, घर में सुख-शांति हो और हमें किसी चीज़ की कमी न हो।

लेकिन कई लोगों के लिए यह बस एक सपना बनकर रह गया है, क्योंकि वे जानते हैं कि कभी-भी कुछ भी हो सकता है। जैसे कोरोना वायरस महामारी ने रातों-रात लोगों की ज़िंदगी बदलकर रख दी। कई लोग इसकी चपेट में आ गए और उन्होंने अपनी जान गवाँ दी और बहुत-से लोग अपनी नौकरी खो बैठे हैं। इस वजह से लोगों को यह चिंता खाए जा रही है कि पता नहीं कल क्या होगा।

आज लोग एक अच्छे भविष्य के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कई लोगों को लगता है कि उनका जीवन कुछ अलौकिक शक्‍तियों  के काबू में है, इसलिए वे कुछ रीति-रिवाज़ मानते हैं ताकि उनके साथ अच्छा हो। कुछ लोग बड़ी-से-बड़ी डिग्री  हासिल करते हैं और धन-दौलत  जमा करते हैं, यह सोचकर कि इससे आगे चलकर उनकी ज़िंदगी आराम से कटेगी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बस भले काम  करते रहो, आपकी ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी।

क्या वाकई यह सब करने से आपका भविष्य उज्ज्वल होगा? यह जानने के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब जानने होंगे:

  • हमारा भविष्य असल में किस बात पर निर्भर करता है?

  • क्या डिग्रियाँ लेने और पैसा कमाने से हमारा भविष्य अच्छा होगा?

  • क्या भले काम करने से हमारा भविष्य अच्छा होगा?

  • कौन हमें एक अच्छी ज़िंदगी का रास्ता दिखा सकता है?

प्रहरीदुर्ग  पत्रिका के इस अंक में इन सवालों के जवाब दिए जाएँगे।