इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

शासी निकाय के दो नए सदस्य

शासी निकाय के दो नए सदस्य

बुधवार 18 जनवरी, 2023 को jw.org पर एक खास खबर आयी थी। उसमें बताया गया था कि भाई गेज फ्लीगल और भाई जेफरी विंडर अब से यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय में सेवा करेंगे। दोनों भाई लंबे समय से वफादारी से यहोवा की सेवा कर रहे हैं।

गेज फ्लीगल और उनकी पत्नी नाडिया

भाई फ्लीगल अमरीका में पेन्सिलवेनिया राज्य के पश्‍चिमी इलाके में पले-बढ़े थे। उनके माता-पिता दोनों यहोवा के साक्षी थे। जब वे नौजवान थे, तब उनका परिवार एक छोटे-से कसबे में जाकर बस गया, जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत थी। फिर कुछ ही समय बाद 20 नवंबर, 1988 को उन्होंने बपतिस्मा ले लिया।

भाई फ्लीगल के माता-पिता ने हमेशा उन्हें बढ़ावा दिया कि वे पूरे समय की सेवा करें। उनके माता-पिता अकसर सर्किट निगरानों और बेथल में सेवा करनेवाले भाई-बहनों को अपने घर पर रुकाते थे। इस तरह भाई फ्लीगल देख पाए कि वे भाई-बहन कितने खुश रहते हैं। बपतिस्मा लेने के कुछ ही समय बाद 1 सितंबर, 1989 में उन्होंने पायनियर सेवा शुरू कर दी। फिर इसके दो साल बाद, अक्टूबर 1991 में उन्हें ब्रुकलिन बेथेल में सेवा करने के लिए बुलाया गया। इस तरह बेथेल सेवा करने का उनका वह लक्ष्य पूरा हो गया, जो उन्होंने 12 साल की उम्र में रखा था।

भाई फ्लीगल ने बेथेल के छपाईखाने में आठ साल तक जिल्दसाज़ी (बाइन्ड्री) का काम किया। इसके बाद उन्हें सेवा विभाग के साथ काम करने के लिए कहा गया। इस दौरान कुछ सालों तक वे रूसी भाषा बोलनेवाली मंडली में थे। 2006 में उन्होंने बहन नाडिया से शादी की। फिर वे साथ मिलकर बेथेल में सेवा करने लगे। उन दोनों ने मिलकर पुर्तगाली भाषा बोलनेवाली मंडली में सेवा की और दस सालों से भी ज़्यादा समय तक स्पैनिश भाषा बोलनेवाली मंडली में। सेवा विभाग में कई सालों तक काम करने के बाद भाई फ्लीगल को शिक्षा-समिति के साथ काम करने के लिए कहा गया और बाद में सेवा-समिति के साथ। फिर मार्च 2022 में उन्हें शासी निकाय की सेवा-समिति के मददगार के तौर पर सेवा करने के लिए नियुक्‍त किया गया।

जेफरी विंडर और उनकी पत्नी ऐंजेला

भाई विंडर अमरीका में कैलिफोर्निया राज्य के मुर्रिएटा शहर में पले-बढ़े थे। उन्होंने अपने माता-पिता से सच्चाई सीखी। फिर 29 मार्च, 1986 को उन्होंने बपतिस्मा ले लिया। अगले ही महीने उन्होंने सहयोगी पायनियर सेवा की। उन्हें इसमें इतना मज़ा आया कि वे आगे भी करते रहे। कई महीनों तक सहयोगी पायनियर सेवा करने के बाद, 1 अक्टूबर, 1986 को उन्होंने पायनियर सेवा शुरू कर दी।

जब भाई विंडर नौजवान थे, तब उनके दो बड़े भाई बेथेल में सेवा कर रहे थे। एक बार वे उनसे मिलने के लिए गए। वहाँ उन्हें इतना अच्छा लगा कि उन्होंने सोचा कि आगे चलकर वे भी बेथेल में सेवा करेंगे। फिर मई 1990 में उन्हें वॉलकिल बेथेल में सेवा करने के लिए बुलाया गया।

भाई विंडर ने बेथेल में कई विभागों में सेवा की, जैसे साफ-सफाई विभाग में, उस विभाग में जिसमें फल-सब्जियाँ वगैरह उगायी जाती हैं और बेथेल ऑफिस में। फिर 1997 में उन्होंने बहन ऐंजेला से शादी की और तब से वे दोनों साथ मिलकर बेथेल में सेवा कर रहे हैं। 2014 में उन्हें वॉरविक भेजा गया जहाँ भाई विंडर ने विश्‍व मुख्यालय के निर्माण काम में सहयोग दिया। 2016 में उन्हें पैटरसन के वॉचटावर शिक्षा केंद्र भेजा गया जहाँ भाई विंडर ने ऑडियो/वीडियो विभाग में सेवा की। फिर चार साल बाद उन्हें फिर से वॉरविक बुलाया गया। इस बार भाई विंडर को बेथेल स्वयंसेवक-समिति के साथ काम करने के लिए कहा गया। मार्च 2022 में भाई विंडर को शासी निकाय की बेथेल स्वयंसेवक-समिति के मददगार के तौर पर सेवा करने के लिए नियुक्‍त किया गया।

ये भाई “आदमियों के रूप में” यहोवा से मिले “तोहफे” हैं। हमारी दुआ है कि ये भाई राज के काम को आगे बढ़ाने के लिए जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, यहोवा उस पर खूब आशीष दे।​—इफि. 4:8.