इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्ययन के लिए सुझाव

ऐसे रत्न ढूँढ़ें जो आपके काम आएँ

ऐसे रत्न ढूँढ़ें जो आपके काम आएँ

जब हम बाइबल का कोई हिस्सा पढ़ते हैं, तो उसके बारे में थोड़ी खोजबीन करके हम उसमें छिपे अनमोल रत्न ढूँढ़ सकते हैं। लेकिन हम बाइबल से पूरा फायदा कैसे पा सकते हैं?

बारीकियों पर ध्यान दीजिए।  जैसे, यह जानने की कोशिश कीजिए कि आपने जो पढ़ा, वह किसने लिखा, किसके लिए लिखा और कब लिखा। यह भी पता लगाइए कि उस समय कैसे हालात थे, उससे पहले क्या हुआ था और उसके बाद क्या हुआ।

सोचिए कि आप क्या सीख सकते हैं।  आप कुछ इस तरह के सवालों के बारे में सोच सकते हैं: ‘इस घटना में जो किरदार थे, उन्होंने कैसा महसूस किया होगा? उनमें कौन-से गुण थे? मुझे क्यों उनकी तरह बनना चाहिए या उनके जैसा बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए?’

सीखी बातें मानिए।  आपने जो सीखा है, उसके हिसाब से प्रचार कीजिए या दूसरों के साथ पेश आइए। यीशु ने भी कहा था, “तुमने ये बातें जान ली हैं, लेकिन अगर तुम ऐसा करो तो सुखी होगे।”​—यूह. 13:17.

  • सुझाव: आपने देखा होगा कि सभा-पुस्तिका  में ‘पाएँ बाइबल का खज़ाना’ वाले भाग में बाइबल के एक हिस्से पर चर्चा की जाती है। और उसमें खुद से पूछने के लिए कुछ सवाल या मनन करने के लिए कुछ बातें और तसवीरें दी होती हैं। इनसे हम समझ पाते हैं कि उस किस्से से हम क्या सीख सकते हैं। तो क्यों ना बाइबल का कोई हिस्सा पढ़ते वक्‍त खुद से कुछ ऐसे ही सवाल करें या ऐसी ही बातों के बारे में सोचें?