इस जानकारी को छोड़ दें

यूक्रेन में तीयाखीव शहर में सम्मेलन भवन को इस तरह तैयार किया गया ताकि शरणार्थी वहाँ शरण ले सकें

8 मार्च, 2022
यूक्रेन

रिपोर्ट #1 | यूक्रेन पर आए संकट के दौरान भाई-बहनों का प्यार साफ नज़र आया

रिपोर्ट #1 | यूक्रेन पर आए संकट के दौरान भाई-बहनों का प्यार साफ नज़र आया

यूक्रेन में लगातार बमबारी हो रही है जिस वजह से मारियुपोल, खारकीव, होस्टोमेल और दूसरे शहरों में हमारे भाई-बहनों के लिए मुश्‍किलें बढ़ती जा रही हैं। बमबारी से बचने के लिए भाई-बहनों ने तहखानों और कुछ जगहों में शरण लिया है। इनमें से कुछ भाई-बहन हफ्ते-भर से वहाँ बंद हैं। खाने-पीने की चीज़ें कम होती जा रही हैं, बिजली, इंटरनेट और टेलिफोन लाइन भी ठीक से नहीं चल रही जिस वजह से भाई-बहनों से संपर्क करना मुश्‍किल हो रहा है।

मिरनोराद शहर में 28 साल के एक प्राचीन, भाई दिमित्रो रोज़डोर्स्की ने अनजाने में बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया और वह बहुत ज़ख्मी हो गया। दुख की बात है कि इस वजह से उसकी मौत हो गयी। हम उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। हम उन इलाकों में रहनेवाले भाई-बहनों के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं जहाँ भारी बमबारी हो रही है।​—2 थिस्सलुनीकियों 3:1.

बमबारी की वजह से यूक्रेन के ओवरुच कसबे में एक राज-घर को बहुत नुकसान हुआ

7 मार्च, 2022 तक यूक्रेन से यह खबर मिली है:

हमारे भाई-बहनों पर क्या असर हुआ है?

  • 2 प्रचारकों की मौत हो गयी है

  • 8 प्रचारक घायल हुए हैं

  • 20,617 प्रचारकों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा और उन्हें यूक्रेन में ही किसी दूसरी जगह पनाह लेनी पड़ी

  • 25 घर तहस-नहस हो गए

  • 29 घरों को बहुत नुकसान हुआ

  • 173 घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ

  • 5 राज-घरों को नुकसान हुआ

राहत काम

  • यूक्रेन में 27 विपत्ति राहत-समितियाँ भाई-बहनों की मदद कर रही हैं

  • इन समितियों ने 6,548 प्रचारकों को सुरक्षित जगहों में ठहराने का इंतज़ाम किया

  • 7,008 प्रचारकों को दूसरे देशों में भागना पड़ा और वहाँ के भाई-बहन उनकी मदद कर रहे हैं

  • पश्‍चिमी यूक्रेन के कुछ इलाकों में जैसे चेरनिवत्सी, इवानो-फ्रैंकिवस्क, लवीव और ट्रांसकारपेथियन में 1 सम्मेलन भवन और करीब 30 राज-घरों को इस तरह तैयार किया गया ताकि शरणार्थी वहाँ शरण ले सकें