प्रहरीदुर्ग अप्रैल 2013 | मूसा—एक बेहतरीन मिसाल!

पहले पेज का विषय

मूसा कौन था?

इस वफादार सेवक की ईसाई, यहूदी, मुस्लिम धर्म माननेवाले और बहुत से लोग, इज़्ज़त करते हैं। आप उसके बारे में क्या जानते हैं?

पहले पेज का विषय

मूसा—विश्‍वास की बढ़िया मिसाल

मूसा का विश्‍वास मज़बूत था क्योंकि उसने पूरी ज़िंदगी परमेश्‍वर के वादों पर भरोसा रखकर फैसले लिए। आप कैसे ऐसा ही विश्‍वास पैदा कर सकते है?

पहले पेज का विषय

मूसा—नम्रता की मिसाल

बहुत से लोग नम्रता को कमज़ोरी समझते हैं। इस गुण को यहोवा किस नज़र से देखता है? मूसा ने किस तरह नम्रता दिखायी?

पहले पेज का विषय

मूसा—प्यार की मिसाल

मूसा ने परमेश्‍वर के लिए और साथी इसराएलियों के लिए प्यार दिखाया। हम उसकी मिसाल से क्या सीख सकते है?

परमेश्‍वर के करीब आइए

‘वह जीवितों का परमेश्‍वर है’

परमेश्‍वर मौत का नामो-निशान मिटा सकता है। कैसे? मरे हुओं को दोबारा ज़िंदा करके। इस बात पर हम कैसे यकीन रख सकते हैं?

अपने बच्चों को सिखाइए

पतरस और हनन्याह ने झूठ बोला—हम क्या सबक सीख सकते हैं?

जानिए कि झूठ बोलने पर क्यों एक व्यक्‍ति को माफ किया गया और दूसरे को नहीं।

सुखी परिवार का राज़

अगर आपका बच्चा अपंग हो

आइए ऐसी तीन चुनौतियों पर गौर करें, जिनका शायद आपको सामना करना पड़े। और यह भी देखें कि इस सिलसिले में बाइबल में क्या बुद्धि भरी सलाह दी गयी है।

जीवन कहानी

“मैं देखता तो था, परन्तु कुछ न समझा”

बधिर होने की वजह से ऑलीवये ने खास चुनौतियों का सामना किया। आइए देखें कि यहोवा ने किस तरह निजी तौर पर उसकी मदद की।

बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब

अगर परमेश्‍वर ने सबकुछ बनाया है तो क्या शैतान को भी उसी ने बनाया? देखिए बाइबल इस बारे में क्या कहती है।

और जानकारी देखिए

यहोवा के साक्षियों के साथ बाइबल अध्ययन कैसे होता है?

आप यहोवा के साक्षियों के साथ मुफ्त में बाइबल अध्ययन कर सकते हैं और इसके दौरान आप किसी भी बाइबल से पढ़ सकते हैं। आप अपने पूरे परिवार को और दोस्तों को भी अपने साथ अध्ययन करने के लिए बुला सकते हैं।