प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण नवंबर 2015

इस अंक में 28 दिसंबर, 2015 से 31 जनवरी, 2016 के अध्ययन लेख दिए गए हैं।

अपने बच्चों को यहोवा की सेवा करना सिखाइए

यीशु ने सिखाते वक्‍त तीन गुण दिखाए जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को और भी असरदार तरीके से सिखा सकते हैं।

अपने नौजवानों को यहोवा की सेवा करना सिखाइए

आप अपने नौजवान बच्चे की कैसे मदद कर सकते हैं जिससे कि जवानी के दिन उसके लिए एक अनमोल तोहफा साबित हो सकें?

आपने पूछा

इस बात का क्या सबूत है कि पुराने यरीहो शहर की घेराबंदी बहुत कम दिनों के लिए हुई, फिर भी वह जीत लिया गया?

यहोवा की दरियादिली के लिए कदरदानी दिखाइए

बाइबल हमें साफ-साफ बताती है कि हम अपना समय, अपनी ताकत और अपने साधन सही इरादे से इस्तेमाल कर रहे हैं या गलत इरादे से।

प्यार का परमेश्वर यहोवा

यहोवा ने इंसानों के लिए कैसे प्यार दिखाया?

क्या आप ‘अपने पड़ोसी से वैसे प्यार करते हैं, जैसे खुद से करते हैं’?

आप यीशु की आज्ञा को अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में, मंडली में और प्रचार में लागू कर सकते हैं।

परमेश्वर के राज के 100 साल!

पिछले 100 सालों में, किन तीन तरीकों से हमें परमेश्वर के राज का प्रचार करने में मदद मिली है?

अतीत के झरोखे से

‘दुनिया की किसी भी चीज़ को अपने आड़े मत आने दीजिए!’

1930 के दशक में फ्राँस में पूरे-समय के सेवकों ने धीरज धरने और जोश दिखाने में जो मिसाल कायम की वह आनेवाले मसीहियों के लिए मानो एक विरासत थी।