इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रहरीदुर्ग अंक 2 2018 | आनेवाला कल कैसा होगा?

आनेवाला कल कैसा होगा?

क्या आपने कभी सोचा है कि आपका और आपके परिवार का भविष्य कैसा होगा? पवित्र शास्त्र में लिखा है,

“नेक लोग धरती के वारिस होंगे और उस पर हमेशा की ज़िंदगी जीएँगे।”​—भजन 37:29.

प्रहरीदुर्ग के इस अंक से आप जान पाएँगे कि परमेश्‍वर ने धरती और इंसानों को क्यों बनाया और आप एक उज्ज्वल भविष्य कैसे पा सकते हैं?

 

क्या इंसान भविष्य बता सकता है?

हज़ारों सालों से लोग अंदाज़ा लगाते आए हैं कि भविष्य में क्या होगा। उनकी कुछ बातें सही निकली हैं, लेकिन कुछ बिलकुल ही गलत।

क्या भविष्य जानने के तरीके भरोसेमंद है?

क्या ज्योतिष-विद्या और दूसरे तरीकों से भविष्य का सही-सही पता लगाया जा सकता है?

भविष्यवाणियाँ जो पूरी हुईं

बाइबल में जो भविष्यवाणियाँ लिखी गयी हैं, वे शत प्रतिशत पूरी हुई हैं।

सच्ची भविष्यवाणी का जीता-जागता सबूत

रोम में एक ऐसा प्राचीन स्मारक है, जो इस बात का सबूत है कि बाइबल की भविष्यवाणियाँ सच्ची हैं।

भविष्यवाणियाँ जो पूरी होंगी

बाइबल में दर्ज़ कई भविष्यवाणियाँ पूरी हो चुकी हैं और कई आनेवाले समय में पूरी होंगी।

आप धरती पर हमेशा जी सकते हैं

बाइबल बताती है कि परमेश्‍वर ने इंसानों को क्यों बनाया।

आपका भविष्य आपके हाथ में है!

कुछ लोगों को लगता है कि हमारे हाथ में कुछ नहीं, सब नसीब का खेल है, सबकुछ पहले से ही तय है। क्या वाकई ऐसा है?

“दीन लोग धरती के वारिस होंगे”

बाइबल बताती है कि एक ऐसा समय आएगा, जब नाइंसाफी और दुष्टता नहीं रहेगी।