प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जुलाई 2018

इस अंक में 3 से 30 सितंबर, 2018 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया​—म्यांमार में

बहुत-से यहोवा के साक्षियों को किस बात ने उभारा कि वे अपना देश छोड़कर म्यांमार जाएँ और वहाँ प्रचार करें?

आप किसकी नज़रों में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं?

जिस तरह परमेश्‍वर यह ज़ाहिर करता है कि वह अपने वफादार सेवकों को पहचानता है, उससे हम क्या सीख सकते हैं?

आप किसकी ओर ताकते हैं?

जो गलती मूसा ने की, उससे हम ज़रूरी सबक सीख सकते हैं।

क्या आप यहोवा की तरफ हैं?

कैन, सुलैमान, मूसा और हारून के बारे में जो ब्यौरे बाइबल में दिए गए हैं, उनसे पता चलता है कि यहोवा की तरफ होना बुद्धिमानी क्यों है।

हम यहोवा की जागीर हैं

यहोवा ने हमें अपने लोग होने का जो सम्मान दिया है, उसके लिए हम उसके शुक्रगुज़ार कैसे हो सकते हैं?

“सब किस्म के लोगों” पर करुणा कीजिए

यहोवा की तरह करुणा कीजिए, लोगों की ज़रूरतें और समस्याएँ जानने की कोशिश कीजिए और हो सके तो उनकी मदद कीजिए।

बाइबल का अध्ययन बनाइए असरदार और मज़ेदार

आप बहुत-सी अच्छी बातें सीखेंगे।

आपने पूछा

अगर एक लड़का-लड़की, जो पति-पत्नी नहीं हैं, बिना ठोस कारण के अकेले एक-साथ रात गुज़ारते हैं, तो क्या इसका मतलब है कि उन्होंने पाप किया है?