प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अगस्त 2018

इस अंक में 1-28 अक्टूबर, 2018 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

क्या आपके पास सही-सही जानकारी है?

बाइबल के कौन-से तीन सिद्धांतों की मदद से हम जानकारी की ठीक से जाँच कर सकते हैं?

बाहरी रूप देखकर राय कायम मत कीजिए

जानिए कि कौन-सी तीन बातों की वजह से लोग बाहरी रूप देखकर गलत राय कायम कर लेते हैं।

जीवन कहानी

मैं अपने हाथ ढीले नहीं पड़ने दूँगा

जानिए कि मैक्सिम डैनीलेको की 68 साल की मिशनरी सेवा के दौरान उनके साथ क्या मज़ेदार घटनाएँ घटीं और उनके सामने कौन-सी समस्याएँ आयीं।

उदारता से देनेवाले खुश रहते हैं

उदार होने से हमें खुशी क्यों मिलती है?

हर दिन यहोवा के साथ काम कीजिए

किन पाँच तरीकों से हम यहोवा के सहकर्मी बन सकते हैं?

सब्र​—उम्मीद मत छोड़िए

जानिए कि बाइबल के मुताबिक सब्र का क्या मतलब है, यह हम कैसे रख सकते हैं और ऐसा करने से हमें क्या फायदे होंगे।

अतीत के झरोखे से

पुर्तगाल में पहली बार राज का बीज कैसे बोया गया?

शुरू में पुर्तगाल में राज के प्रचारकों को कौन-सी मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा?