प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जून 2019

इस अंक में 5 अगस्त से 1 सितंबर, 2019 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

‘खबरदार रहो! कहीं कोई तुम्हें कैदी न बना ले’

शैतान लोगों को फुसलाने में माहिर है। वह ऐसा क्या करता है, ताकि हम उसके बहकावे में आकर यहोवा से दूर हो जाएँ?

ऐसी हर दलील उलट दीजिए जो परमेश्‍वर के ज्ञान के खिलाफ है!

हम जिस संस्कृति और माहौल में पले-बढ़े होते हैं और हमने जो शिक्षा ली है, उनका हमारी सोच पर असर होता है। हमारे अंदर जो गलत रवैया ‘गहराई तक समाया’ हुआ है, उसे हम जड़ से कैसे उखाड़ सकते हैं?

जब चिंताओं से हों घिरे, यहोवा पर भरोसा रखें

अगर हम बहुत तनाव में रहें और यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहे, तो इसका असर हमारे दिलो-दिमाग पर हो सकता है और हमारी सेहत भी खराब हो सकती है। पुराने ज़माने में यहोवा ने तनाव या चिंताओं का सामना करने में अपने सेवकों की जिस तरह मदद की, उससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।

चिंताओं का सामना करने में दूसरों की मदद कीजिए

लूत, अय्यूब और नाओमी वफादारी से यहोवा की सेवा करते थे, लेकिन उन्हें भी कई मुश्‍किलों और चिंताओं का सामना करना पड़ा। हम उनके अनुभव से क्या सीख सकते हैं?

शैतान का एक खतरनाक फंदा​—⁠इससे कैसे बचें?

परमेश्‍वर के कई सेवक पोर्नोग्राफी या अश्‍लील तसवीरें और वीडियो देखने के फंदे में फँस गए हैं। आप इस फंदे से कैसे बच सकते हैं?

एक प्राचीन खर्रा “खोल” दिया गया

सन्‌ 1970 में पुरातत्ववेत्ताओं को इसराएल के एनगदी में जला हुआ एक खर्रा मिला। एक खास थ्री-डी मशीन की मदद से वह खर्रा मानो ‘खोल’ दिया गया। इससे क्या पता चला?