प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जुलाई 2019

इस अंक में 2 से 29 सितंबर, 2019 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

आनेवाले ज़ुल्मों की अभी से तैयारी कीजिए!

हम अपनी हिम्मत बढ़ाने और विरोधियों का सामना करने के लिए क्या कर सकते हैं?

जब रोक लगी हो, तब भी यहोवा की उपासना करते रहिए

अगर सरकार यहोवा की उपासना करने पर रोक लगा दे, तो हम क्या करेंगे?

“जाओ . . . चेला बनना सिखाओ”

चेले बनाने का काम क्यों बहुत ज़रूरी है और किन बढ़िया सुझावों की मदद से हम यह ज़िम्मेदारी पूरी कर सकते हैं?

धर्म को न माननेवाले लोगों को सच्चाई सिखाइए

जो लोग ईश्‍वर को नहीं मानते, उन्हें हम परमेश्‍वर से प्यार करना और मसीह के चेले बनना कैसे सिखा सकते हैं?

जीवन कहानी

यहोवा ने मुझे उम्मीदों से बढ़कर आशीषें दीं

अफ्रीका में अपनी मिशनरी सेवा के दौरान मॉनफ्रेट टोनॉक ने सब्र रखना और हर हाल में संतुष्ट रहना सीखा है। इसके अलावा, उन्होंने अपने अंदर और भी कई अच्छे गुण बढ़ाए।

क्या यीशु सच में मेरे लिए  मरा था?

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप खुद को किसी लायक नहीं समझते? इस तरह की भावनाओं से लड़ने में क्या बात आपकी मदद कर सकती है?