प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मार्च 2020

इस अंक में 4-31 मई, 2020 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

यहोवा से प्यार करने से आप बपतिस्मा लेंगे

यहोवा से प्यार होने से आप बपतिस्मा लेंगे। मगर कौन-सी बातें आपको ऐसा करने से रोक सकती हैं?

क्या आप बपतिस्मे के लिए तैयार हैं?

इस लेख में दिए सवालों पर ध्यान देने से आप सही फैसला कर पाएँगे।

जीवन कहानी

“हम यहाँ हैं! हमें भेजिए!”

जैक और मारी-लीन बताते हैं कि उन्हें पूरे समय की सेवा करने की प्रेरणा कहाँ से मिली। वे यह भी बताते हैं कि उन्हें जहाँ भी भेजा गया वहाँ वे कैसे ढल पाए।

हमें कब बोलना चाहिए और कब नहीं?

बाइबल में बताए कुछ लोगों के उदाहरण पर ध्यान दीजिए जिनसे हम सीख सकते हैं कि हमें कब बोलना चाहिए और कब चुप रहना चाहिए।

एक-दूसरे से प्यार करने के लिए जतन कीजिए

यीशु ने कहा था कि प्यार सच्चे मसीहियों की पहचान होगी। प्यार होने से हम कैसे सबके साथ शांति बनाए रखेंगे, सबके साथ एक-जैसा व्यवहार करेंगे और सबकी मेहमान-नवाज़ी करेंगे?

क्या आप जानते हैं?

बाइबल के अलावा क्या कहीं से इस बात का सबूत मिलता है कि इसराएली लोग मिस्र में गुलाम थे?

आपने पूछा

वे यहूदी पहरेदार कौन थे जो मंदिर में हुआ करते थे? उनका क्या काम था?