पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ

इस ब्रोशर की मदद से आप लोगों के सामने पढ़ने और सिखाने में कुशल बन सकते हैं।

शासी निकाय का खत

हम लोगों को इतना ज़रूरी संदेश देते हैं जितना कि पहले कभी इंसानों को नहीं दिया गया था।

गुण नंबर 1

अच्छी शुरूआत

अच्छी शुरूआत से तीन मकसद हासिल होते हैं।

गुण नंबर 2

बातचीत की शैली

बातचीत की शैली का मतलब है, स्वाभाविक तरीके से बात करना ताकि आपके सुननेवाले बेझिझक आपकी बात सुनना चाहें।

गुण नंबर 3

सवाल

सुननेवालों की दिलचस्पी जगाने और खास मुद्दों पर ज़ोर देने के लिए सवाल कीजिए। सवाल आदर से कीजिए।

गुण नंबर 4

आयतों का सही परिचय

ध्यान दीजिए कि कोई आयत पढ़ने से पहले आप लोगों के मनों को कैसे तैयार कर सकते हैं।

गुण नंबर 5

सही-सही पढ़िए

यहोवा का ज्ञान दूसरों को देने के लिए यह ज़रूरी है कि हम सही-सही पढ़ें।

गुण नंबर 6

आयत से मिलनेवाली सीख बताइए

ध्यान रखिए कि सुननेवाले जानें कि आपने आयत क्यों पढ़ी और आप जो कहना चाहते हैं, वह आयत से कैसे जुड़ा है।

गुण नंबर 7

सही और भरोसेमंद जानकारी

सही और भरोसेमंद जानकारी देना ज़रूरी है, तभी आपके सुननेवाले सही नतीजे पर पहुँच पाएँगे।

गुण नंबर 8

अच्छी मिसालें

लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने और अहम मुद्दे सिखाने के लिए आसानी से समझ में आनेवाली मिसालें बताइए।

गुण नंबर 9

तसवीरें और वीडियो

तसवीरें, वीडियो वगैरह दिखाइए ताकि लोगों के दिमाग में मुद्दे अच्छी तरह बैठ जाएँ।

गुण नंबर 10

उतार-चढ़ाव

अपनी आवाज़ तेज़ या कम कीजिए, स्वर-बल बढ़ाइए या घटाइए और आवाज़ की रफ्तार बदलिए ताकि आप लोगों की भावनाएँ जगा सकें और उन्हें कदम उठाने के लिए उभारें।

गुण नंबर 11

जोश

जोश से बात करने से आपके सुननेवाले जान पाएँगे कि आप दिल से बात कर रहे हैं और आप उनकी दिलचस्पी बनाए रखेंगे।

गुण नंबर 12

प्यार और हमदर्दी

बोलते वक्‍त सच्ची भावनाएँ ज़ाहिर करने से आपके सुननेवालों को एहसास होगा कि आप सच में उनकी परवाह करते हैं।

गुण नंबर 13

जानकारी पर अमल करने के फायदे

समझाइए कि आप जो बता रहे हैं, वह लोगों की ज़िंदगी से कैसे नाता रखता है। बताइए कि वे उन बातों पर कैसे अमल कर सकते हैं।

गुण नंबर 14

खास मुद्दों पर ज़ोर दीजिए

भाषण इस तरह दीजिए कि लोगों का ध्यान लगा रहे। अच्छी तरह समझाइए कि आपके भाषण का हर खास मुद्दा कैसे भाषण के मकसद और विषय से जुड़ा है।

गुण नंबर 15

यकीन के साथ बोलिए

यकीन के साथ बोलिए। इस तरह बोलिए जिससे ज़ाहिर हो कि आप जो बता रहे हैं, वह बहुत ज़रूरी है।

गुण नंबर 16

हौसला बढ़ानेवाली और सुहावनी बातें

लोगों का हौसला बढ़ाइए, न कि उनका खंडन कीजिए। बाइबल की सच्चाइयों की तरफ उनका ध्यान खींचिए ताकि उन्हें आशा मिले।

गुण नंबर 17

समझने में आसान

अपनी बात इस तरह बताइए कि लोग आसानी से समझ सकें। खास मुद्दे साफ बताइए।

गुण नंबर 18

ऐसी जानकारी दीजिए जिससे सुननेवाले कुछ सीखें

ऐसी जानकारी दीजिए जिससे सुननेवाले सोचने पर मजबूर हो जाएँ और उन्हें लगे कि उन्होंने कुछ काम की बात सीखी है।

गुण नंबर 19

दिलों को उभारिए

सुननेवालों के दिल में यहोवा के लिए प्यार बढ़ाइए और उसके वचन बाइबल के लिए लगाव पैदा कीजिए।

गुण नंबर 20

असरदार समाप्ति

असरदार समाप्ति आपके सुननेवालों को उभारेगी कि उन्होंने जो सुना है उस पर यकीन करें और उसे लागू करें।

आपकी तरक्की

पढ़ने और सिखाने की काबिलीयत बढ़ाते वक्‍त अपनी तरक्की जाँचिए।

आप शायद ये भी देखना चाहें

वीडियो श्रृंखला

पढ़ने और सिखाने में जी-जान लगाएँ​—वीडियो

अपने सिखाने और पढ़ने का हुनर बढ़ाइए।