11 मार्च, 2022
यूक्रेन
रिपोर्ट #2 | यूक्रेन पर आए संकट के दौरान भाई-बहनों का प्यार साफ नज़र आया
मारियुपोल जैसी जगहों में युद्ध ज़ोरों पर चल रहा है जिस वजह से बिजली, हीटर, टेलिफोन और इंटरनेट ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। कई घरों की खिड़कियाँ टूट-फूट चुकी हैं। खाने की चीज़ें और पानी भी मिलना मुश्किल हो रहा है। हमारे 2,500 से भी ज़्यादा भाई-बहन मारियुपोल में फँसे हुए हैं। लेकिन बूका, चेर्नीहीव, होस्टोमेल, इरपिन, कीव और सूमी जैसे शहरों में कुछ लोगों को शहर छोड़कर जाने दिया गया। इस वजह से हमारे कई भाई-बहन किसी सुरक्षित जगह पर जा सके।
छत्तीस साल का एक पायनियर भाई, जो प्राचीन भी है, होस्टोमेल में रहता था। युद्ध की वजह से उसे, उसकी पत्नी और उसके माता-पिता को शहर छोड़कर भागना पड़ा। वह बताता है कि जब उसके शहर में युद्ध शुरू हुआ, तो क्या हुआ:
“हेलीकॉप्टरों की आवाज़ आ रही थी। सड़कों पर जहाँ देखो वहाँ दिन-रात सैनिकों की गाड़ियाँ घूम रही थीं। एक दिन कुछ सैनिक अचानक हमारे घर में घुस आए। हम अपने घर के बेसमेंट में छिपे थे। एक सैनिक ने बेसमेंट की तरफ दनादन गोलियाँ चलायीं। वह तो अच्छा हुआ कि हमें कुछ नहीं हुआ। गोलियाँ मेरी माँ के आपातकालीन बैग पर जा लगीं। करीब तीन-चार घंटे तक हम अपनी जगह से बिलकुल नहीं हिले, न ही कोई आवाज़ की। चारों तरफ बहुत बमबारी हो रही थी और लगातार गोलियाँ चल रही थीं। . . . अगली सुबह हम अपना घर छोड़कर जा ही रहे थे कि पास में लड़ाई छिड़ गयी। सड़कों पर टैंक या लड़ाकू गाड़ियाँ घूम रही थीं। . . . घर छोड़कर जाना खतरे से खाली नहीं था, लेकिन वहाँ रुकना ज़्यादा खतरनाक होता।
इन घटनाओं का हमारी ज़िंदगी पर गहरा असर हुआ है। हमने सीखा कि मुश्किल घड़ी में हम बाइबल के सिद्धांतों को कैसे मान सकते हैं। जैसे, कल की चिंता न करना, हमारे पास जो है उसी में खुश रहना और मुश्किल-से-मुश्किल हालात में यहोवा पर भरोसा रखना।”
हमारा परमेश्वर यहोवा अच्छी तरह जानता है कि यूक्रेन के भाई-बहनों पर क्या बीत रही है। हमें पूरा यकीन है कि वह उन्हें सँभालेगा और उनकी मदद करेगा।—2 पतरस 2:9.
10 मार्च, 2022 तक यूक्रेन से यह खबर मिली है:
हमारे भाई-बहनों पर क्या असर हुआ है?
2 प्रचारकों की मौत हो गयी है
8 प्रचारक घायल हुए हैं
25,407 प्रचारकों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा और उन्हें यूक्रेन में ही किसी दूसरी जगह पनाह लेनी पड़ी
25 घर तहस-नहस हो गए
59 घरों को बहुत नुकसान हुआ
222 घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ
7 राज-घरों को नुकसान हुआ
राहत काम
यूक्रेन में 27 विपत्ति राहत-समितियाँ भाई-बहनों की मदद कर रही हैं
इन समितियों ने 10,566 प्रचारकों को सुरक्षित जगहों में ठहराने का इंतज़ाम किया
9,635 प्रचारकों को दूसरे देशों में भागना पड़ा और वहाँ के भाई-बहन उनकी मदद कर रहे हैं