इस जानकारी को छोड़ दें

लवीव के एक राज-घर में स्मारक का कार्यक्रम। इस राज-घर में करीब 60 भाई-बहन पनाह ले रहे हैं

29 अप्रैल, 2022
यूक्रेन

रिपोर्ट #7 | यूक्रेन पर आए संकट के दौरान भाई-बहनों का प्यार साफ नज़र आया

2,10,000 से भी ज़्यादा लोग स्मारक में हाज़िर हुए

रिपोर्ट #7 | यूक्रेन पर आए संकट के दौरान भाई-बहनों का प्यार साफ नज़र आया

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यहोवा की आशीष से यूक्रेन में सभी भाई-बहन स्मारक मना पाए हैं। पश्‍चिम यूक्रेन के कई राज-घरों में उन भाई-बहनों के लिए स्मारक का कार्यक्रम रखा गया जो वहाँ पनाह ले रहे थे। मगर बाकी भाई-बहनों के लिए भाइयों ने छोटे-छोटे समूहों में स्मारक मनाने का इंतज़ाम किया। और जो लोग अपने घर से नहीं निकल पा रहे थे, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए स्मारक मनाया।

खारकीव के एक बेसमेंट में भाई-बहन स्मारक मना रहे हैं

स्मारक के दिन यूक्रेन के ज़्यादातर हिस्सों में लगातार साइरन बज रहा था। इससे लोगों को आगाह किया जा रहा था कि वे बमबारी से बचें। मगर शाम होते-होते साइरन बजना बंद हो गया। डोनेट्‌स्क इलाके में ड्रज़किव्का शहर के रहनेवाले भाई सेरही ने कहा, “हम प्रार्थना कर रहे थे कि हम स्मारक अच्छे-से मना पाएँ और बमबारी की वजह से कोई रुकावट न हो। स्मारक शुरू होने के कुछ ही समय पहले बमबारी बंद हो गयी और साइरन की आवाज़ आनी भी बंद हो गयी।”

कीव शहर के पास नेमिशैव नाम की जगह पर बुज़ुर्ग और अस्वस्थ भाई-बहनों का एक समूह है। युद्ध की वजह से वे करीब एक महीने से सभाओं में हाज़िर नहीं हो पा रहे थे। इसलिए वे प्रार्थना कर रहे थे कि वे स्मारक में हाज़िर हो पाएँ। वीटाली नाम के एक प्राचीन ने उनके लिए इंतज़ाम किया ताकि वे स्मारक मना पाएँ। भाई ने कहा, “यहाँ बिजली नहीं थी, हीटर काम नहीं कर रहा था और न ही संगीत बजाने के लिए कुछ था। इसलिए हमने टॉर्चलाइट जलाकर स्मारक मनाया। और मेरी बेटी ने वायलिन बजाया ताकि हम गीत गा सकें।”

युद्ध के इलाके में रहनेवाले ओलेक्सांद्रे नाम के एक प्राचीन ने बताया, “हमारे इलाके के लोग या तो अपना घर छोड़कर भाग गए थे या फिर उनका घर बम से तहस-नहस हो गया था। तो फिर स्मारक के अभियान के दौरान हम खत लिखते, तो किन्हें लिखते? इसलिए हमने अपने जान-पहचानवालों को बुलाया और उन लोगों को भी, जिनके साथ हम बेसमेंट में छिपे थे और जिनके साथ हम सुरक्षित जगहों में भागे थे। ज़्यादातर लोग ऐसे थे जो पहले साक्षियों की नहीं सुनते थे। इनमें से कई लोग हमारे साथ स्मारक में हाज़िर हुए।”

बिजली न होने के कारण एक पति-पत्नी मोमबत्ती की रौशनी में स्मारक मना रहे हैं। उन्होंने पास के गाँव में एक जेनरेटर के ज़रिए अपना फोन चार्ज किया था

हालाँकि यूक्रेन की सभी मंडलियों से अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा मालूम होता है कि 2,10,000 से भी ज़्यादा लोग स्मारक में हाज़िर हुए।

स्मारक के बारे में यूक्रेन के एक भाई ने बताया कि उसने कैसा महसूस किया। उसका कहना था, “जहाज़ में नाविक जब लाइटहाउस देखते हैं, तो उन्हें यकीन हो जाता है कि किनारा पास है। उसी तरह स्मारक मनाने से मेरा यकीन बढ़ता है कि यहोवा का दिन बहुत पास है। इस साल के स्मारक समारोह से मेरा यकीन और पक्का हो गया है।”

21 अप्रैल, 2022 तक यूक्रेन से आगे बतायी खबर मिली है। स्थानीय भाइयों के मुताबिक यह खबर पक्की है। लेकिन आँकड़े इससे भी ज़्यादा हो सकते हैं, क्योंकि देश के हर इलाके के भाई-बहनों से संपर्क बनाए रखना मुश्‍किल है:

हमारे भाई-बहनों पर क्या असर हुआ है?

  • 35 प्रचारकों की मौत हो गयी है

  • 60 प्रचारक घायल हुए हैं

  • 43,792 प्रचारकों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा और उन्हें यूक्रेन में ही किसी दूसरी जगह पनाह लेनी पड़ी

  • 374 घर तहस-नहस हो गए

  • 347 घरों को बहुत नुकसान हुआ

  • 874 घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ

  • 1 राज-घर तहस-नहस हो गया

  • 10 राज-घरों को बहुत नुकसान हुआ

  • 27 राज-घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ

राहत काम

  • यूक्रेन में 27 विपत्ति राहत-समितियाँ भाई-बहनों की मदद कर रही हैं

  • इन समितियों ने 44,971 प्रचारकों को सुरक्षित जगहों में ठहराने का इंतज़ाम किया

  • 19,961 प्रचारकों को दूसरे देशों में भागना पड़ा और वहाँ के भाई-बहन उनकी मदद कर रहे हैं