कुकी और दूसरी टेकनॉलजी के इस्तेमाल पर विश्वव्यापी नीतियाँ
जब आप यह वेबसाइट खोलते हैं, तो ज़्यादातर वेबसाइट की तरह यह वेबसाइट भी आपके मोबाइल फोन, टैबलेट या कंप्यूटर हार्ड ड्राइव पर आपकी कुछ जानकारी कुकी, वेब बीकन या दूसरी टेकनॉलजी की मदद से स्टोर कर सकती है। इन नीतियों में बतायी कुकी में कई सारी चीज़ें शामिल हैं और इसमें लोकल स्टोरेज जैसी टेकनॉलजी भी आती है। कुकी की मदद से यह वेबसाइट अच्छी तरह काम कर पाती है और हमें यह जानकारी मिलती है कि लोग हमारी वेबसाइट का कैसे इस्तेमाल करते हैं। इस जानकारी की मदद से हम अपनी वेबसाइट को और अच्छा बना पाते हैं। हम यह जानने की कोशिश नहीं करते कि कौन-कौन हमारी वेबसाइट देख रहा है। जब कोई हमें वेबसाइट पर अर्ज़ियों या फॉर्म के ज़रिए उससे संपर्क करने की जानकारी देता है, तो ही हमें उसके बारे में जानकारी मिलती है।
कुकी। कुकी तरह-तरह की होती हैं और इनके अलग-अलग काम होते हैं। कुकी की वजह से आपके लिए वेबसाइट का इस्तेमाल करना और आसान हो जाता है। हम कुकी का इस्तेमाल यह जानने के लिए करते हैं कि आप पहले हमारी वेबसाइट पर गए हैं या नहीं। हम आपकी पसंद को याद रखने के लिए भी इनका इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए, आपने जिस भाषा में वेबसाइट खोली थी वह कुकी में स्टोर हो जाती है ताकि जब आप दोबारा वेबसाइट खोलें तो वह उसी भाषा में खुले। हम विज्ञापन देने के लिए कुकी इस्तेमाल नहीं करते।
इस वेबसाइट पर जो कुकी इस्तेमाल की जाती हैं, उन्हें तीन श्रेणियों में बाँटा जा सकता है:
निहायत ज़रूरी कुकी। ये कुकी इसलिए ज़रूरी होती हैं ताकि आप वेबसाइट के कुछ फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें, जैसे वेबसाइट पर लॉग-इन करना या इस पर फॉर्म भरना। ये ऐसी कुकी हैं जिनके बिना आपको वे सेवाएँ नहीं दी जा सकतीं जिनकी आप गुज़ारिश करते हैं। जैसे, आप ऑनलाइन दान नहीं कर सकते। इन कुकी की मदद से हम आपको वे छोटी-से-छोटी सेवा भी दे पाते हैं जो आप वेबसाइट पर ब्राउज़ करते समय माँगते हैं। इन कुकी के ज़रिए जानकारी इकट्ठा करने का मकसद यह नहीं कि मार्किटिंग की जाए या याद रखा जाए कि आप इंटरनेट पर क्या देख रहे थे।
सुविधाएँ देनेवाली कुकी। इन कुकी के ज़रिए वेबसाइट आपकी पसंद याद रख पाती है (जैसे आपका यूज़रनेम, भाषा या आप किस जगह पर हैं)। ये कुकी वेबसाइट पर बढ़िया सुविधाएँ देकर आपके लिए वेबसाइट देखना आसान बनाती हैं।
जायज़ा लेनेवाली कुकी। ये कुकी बताती हैं कि लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करते हैं। जैसे, कितने लोगों ने वेबसाइट देखी या एक व्यक्ति ने औसतन कितने समय तक देखी। यह जानकारी सिर्फ वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
हमारी ज़्यादातर कुकी पहली पार्टी कुकी हैं जिन्हें हमारी वेबसाइट ही निर्धारित करती है। कुछ कुकी तीसरी पार्टी कुकी होती हैं जिन्हें अलग-अलग वेबसाइट निर्धारित करती हैं। हमने अपनी सूची में जिन कुकी के उदाहरण दिए हैं उनमें हमने साफ बताया है कि तीसरी पार्टी कुकी कौन-सी हैं।
वेब बीकन। हमारी वेबसाइट के पेज पर छोटी-छोटी इलेक्ट्रॉनिक फाइलें होती हैं, जिन्हें वेब बीकन कहते हैं। इन फाइलों से हम आपकी गतिविधियाँ रिकॉर्ड कर पाते हैं जैसे, आपने कौन-सा पेज कब देखा। वेब बीकन का इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जाता है कि इस वेबसाइट का कैसा इस्तेमाल हो रहा है और यह ठीक तरह से काम कर रही है या नहीं।
IP पते का इस्तेमाल। IP पते का मतलब नंबरोंवाला एक कोड है जो इंटरनेट पर आपके कंप्यूटर की पहचान कराता है। हम आपके IP पते और ब्राउज़र टाइप का इस्तेमाल यह जाँचने के लिए करते हैं कि आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल किस तरह करते हैं। इस वेबसाइट पर आनेवाली समस्याओं का पता लगाने और अपनी सेवाओं में सुधार लाने के लिए भी हम इस पते का इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ IP पते से किसी की पहचान नहीं होती, इसके लिए दूसरी जानकारी की भी ज़रूरत होती है।
आपकी पसंद। जब आपने यह वेबसाइट खोली, तो हमारी कुकी आपके वेब ब्राउज़र पर भेजी गयीं और वे आपके कंप्यूटर पर स्टोर हो गयीं। हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप इस बात से सहमत होते हैं कि हम आपके वेब ब्राउज़र पर कुकी और दूसरी टेकनॉलजी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इन कुकी को निकालना चाहते हैं, तो अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर इन्हें निकाल सकते हैं। लेकिन ध्यान दीजिए कि बिना कुकी के आप हमारी वेबसाइट की सभी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएँगे। कुकी को निकालने का तरीका हर ब्राउज़र में अलग होता है। अपने वेब ब्राउज़र के ‘मदद’ भाग से आप इस बारे में सारी हिदायतें जान सकते हैं।
नीचे दी गयी सूची से कोई वेबसाइट चुनकर देखिए कि उस साइट पर हमारी कुकी कैसे काम करती हैं।
हमारी कई वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल होनेवाली कुकी और दूसरी टेक्नॉलजी भी देखें।