यहोवा के साक्षियों के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवाल
यहोवा के साक्षी अंत्येष्टि के बारे में क्या मानते हैं?
यहोवा के साक्षी मौत के बारे में जो मानते हैं उसी के मुताबिक वे अंत्येष्टि कार्यक्रम रखते हैं। वे बाइबल के किन सिद्धांतों के आधार पर फैसला करते हैं?
यहोवा के साक्षी अंत्येष्टि के बारे में क्या मानते हैं?
यहोवा के साक्षी मौत के बारे में जो मानते हैं उसी के मुताबिक वे अंत्येष्टि कार्यक्रम रखते हैं। वे बाइबल के किन सिद्धांतों के आधार पर फैसला करते हैं?
क्या यहोवा के साक्षी, यीशु पर विश्वास करते हैं?
गौर करें कि सच्चे मसीहियों के लिए यीशु पर विश्वास करना क्यों ज़रूरी है।
यहोवा के साक्षी उन लोगों के पास क्यों जाते हैं, जो किसी और धर्म को मानते हैं?
क्या बात हमें उभारती है कि हम उन लोगों के पास जाएँ जो किसी और धर्म को मानते हैं?
यहोवा के साक्षी क्या मानते हैं?
जानिए कि 15 विषयों के बारे में हम क्या मानते हैं।
क्या यहोवा के साक्षी, यीशु पर विश्वास करते हैं?
गौर करें कि सच्चे मसीहियों के लिए यीशु पर विश्वास करना क्यों ज़रूरी है।
क्या यहोवा के साक्षी मानते हैं कि उनका धर्म ही सच्चा धर्म है?
क्या यीशु ने कहा था कि कई रास्ते उद्धार की ओर ले जाते हैं?
क्या यहोवा के साक्षियों को लगता है कि सिर्फ वे ही उद्धार पाएँगे?
बाइबल समझाती है कि किन लोगों को उद्धार पाने का मौका मिलेगा।
क्या यहोवा के साक्षी दूसरे धर्मों के लिए सहनशीलता दिखाते हैं?
जानिए कि कैसे सहनशीलता दिखाना सच्चे मसीहियों की पहचान है।
यहोवा के साक्षी इलाज के लिए खून क्यों नहीं चढ़वाते?
यहोवा के साक्षियों और इलाज के लिए खून ना लेने के बारे में लोगों को बहुत-सी गलतफहमियाँ हैं। हम क्यों ऐसा करते हैं, हमारे विश्वासों के बारे में जानिए।
क्या यहोवा के साक्षी सृष्टिवाद (Creationism) पर विश्वास करते हैं?
क्या आप जानते हैं कि सृष्टिवादियों के विचार असल में बाइबल से मेल नहीं खाते?
विज्ञान के बारे में यहोवा के साक्षियों का क्या नज़रिया है?
क्या उनकी शिक्षाएँ, विज्ञान की खोजों से मेल खाती हैं?
क्या यहोवा के साक्षी बाइबल के पुराने नियम को मानते हैं?
क्या बाइबल का कुछ हिस्सा पुराना या बेकार है? जानिए कि इब्रानी शास्त्र से मसीही कौन-सी फायदेमंद एतिहासिक जानकारी और ज़िंदगी जीने के लिए अच्छी सलाह पा सकते हैं?
अपनी बातों को साबित करने के लिए, क्या यहोवा के साक्षियों ने बाइबल में फेरबदल की है?
आप खुद ही जाँच लीजिए।
यहोवा के साक्षी अपनी समझ में फेरबदल क्यों करते हैं?
समझ में फेरबदल करना कोई नयी बात नहीं है। बाइबल के ज़माने में भी परमेश्वर के लोगों ने ऐसा किया था।
यहोवा के साक्षी अपनी उपासना में क्रॉस का इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
हालाँकि हम मसीही हैं, और यीशु को मानते हैं, फिर भी अपनी उपासना में क्रॉस का इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
क्या यहोवा के साक्षी दूसरे धर्म के लोगों के साथ मिलकर उपासना करते हैं?
इस सवाल का जो जवाब यहोवा के साक्षी देते हैं, वह बाइबल की किन शिक्षाओं पर आधारित है?
यहोवा के साक्षी दान के पैसों का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
क्या साक्षी ये पैसे अपनी जेब में डालते हैं?
यहोवा के साक्षी, यह नाम क्यों इस्तेमाल किया जाता है?
देखिए कि यह नाम कैसे पड़ा।
पूरी दुनिया में कितने यहोवा के साक्षी हैं?
जानिए कि हम कैसे साक्षियों के आँकड़े इकट्ठा करते हैं।
यहोवा के साक्षियों के धर्म की शुरूआत किसने की?
पढ़िए कि क्यों चार्ल्स टेज़ रसल ने किसी नए धर्म की शुरूआत नहीं की।
यहोवा के साक्षियों के काम के लिए पैसा कहाँ से आता है?
हम चर्च के दान देने के तरीकों को नहीं अपनाते।
क्या यहोवा के साक्षी अपनी संपत्ति का दसवाँ हिस्सा दान करते हैं?
क्या यहोवा के साक्षियों के लिए अपनी संपत्ति का एक खास हिस्सा दान में देना ज़रूरी है?
क्या यहोवा के साक्षियों में पादरी वर्ग होता है जिसे तनख्वाह दी जाती है?
क्या यहोवा के साक्षियों में पादरी वर्ग और आम जनता वर्ग जैसा भेदभाव होता है? कौन परमेश्वर के ठहराए सेवक हैं?
क्या यहोवा के साक्षियों में स्त्रियाँ बाइबल सिखा सकती हैं?
पूरी दुनिया में यहोवा के साक्षियों के प्रचार काम में स्त्रियाँ क्या भूमिका निभाती हैं?
यहोवा के साक्षियों की मंडलियाँ किस तरह संगठित हैं?
जानिए कि हमें इस इंतज़ाम के ज़रिए निर्देशन और हिदायतें कैसे मिलती हैं।
यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय क्या है?
क्या शासी निकाय के हमारे सदस्य संगठन के नेता हैं?
यहोवा के साक्षी उन पर लगे हर इलज़ाम को झूठा साबित क्यों नहीं करते?
जब कोई यहोवा के साक्षियों पर इलज़ाम लगाता है और उनसे पूछताछ करता है तो वे बाइबल के सिद्धांतों को ध्यान में रखकर काम करते हैं और यह समझने की कोशिश करते हैं कि यह “चुप रहने का समय है” या “बोलने का।”—सभोपदेशक 3:7.
यहोवा के साक्षी घर-घर क्यों जाते हैं?
जानिए कि यीशु ने अपने शुरू के चेलों से क्या करने को कहा था।
क्या यहोवा के साक्षी अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए घर-घर का प्रचार करते हैं?
सीखिए कि हमें हमेशा की ज़िंदगी कैसे मिलेगी, इस बारे में हम क्या विश्वास करते हैं।
यहोवा के साक्षी उन लोगों के पास क्यों जाते हैं, जो किसी और धर्म को मानते हैं?
क्या बात हमें उभारती है कि हम उन लोगों के पास जाएँ जो किसी और धर्म को मानते हैं?
यहोवा के साक्षी उन लोगों के पास क्यों जाते हैं जो पहले कह चुके हैं, “मुझे दिलचस्पी नहीं है”?
बार-बार जाने के पीछे उनका इरादा एक ही होता है।
यहोवा के साक्षियों के साथ बाइबल अध्ययन कैसे होता है?
आप यहोवा के साक्षियों के साथ मुफ्त में बाइबल अध्ययन कर सकते हैं और इसके दौरान आप किसी भी बाइबल से पढ़ सकते हैं। आप अपने पूरे परिवार को और दोस्तों को भी अपने साथ अध्ययन करने के लिए बुला सकते हैं।
क्या यहोवा के साक्षी दूसरे देशों में जाकर सेवा करते हैं?
दूसरे देशों में जाकर कौन सेवा करता है और क्यों? क्या उन्हें इस काम की कोई खास तालीम दी जाती है?
क्या यहोवा के साक्षियों में स्त्रियाँ बाइबल सिखा सकती हैं?
पूरी दुनिया में यहोवा के साक्षियों के प्रचार काम में स्त्रियाँ क्या भूमिका निभाती हैं?
जहाँ यहोवा के साक्षियों की सभाएँ होती हैं, उस जगह को वे चर्च क्यों नहीं कहते?
जानिए कि ‘यहोवा के साक्षियों का राज-घर’ ऐसा कहना कब से शुरू हुआ? और हमें ऐसा क्यों कहना चाहिए।
यहोवा के साक्षी अपनी उपासना में क्रॉस का इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
हालाँकि हम मसीही हैं, और यीशु को मानते हैं, फिर भी अपनी उपासना में क्रॉस का इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
यहोवा के साक्षी यीशु की मौत की यादगार अलग तरीके से क्यों मनाते हैं?
‘प्रभु भोज’ या यीशु की मौत की यादगार यहोवा के साक्षियों की सबसे खास सभा है। इसे स्मारक भी कहा जाता है। गौर कीजिए कि बाइबल इस समारोह के बारे में क्या बताती है।
क्या यहोवा के साक्षी दूसरे धर्म के लोगों के साथ मिलकर उपासना करते हैं?
इस सवाल का जो जवाब यहोवा के साक्षी देते हैं, वह बाइबल की किन शिक्षाओं पर आधारित है?
क्या यहोवा के साक्षियों ने अपनी खुद की ही बाइबल बना ली है?
अलग-अलग बाइबल अनुवादों का इस्तेमाल करने से आपका अध्ययन और बेहतर हो सकता है। आइए तीन बातों पर गौर करें कि क्यों आपको न्यू वर्लड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्चर्स को अपने अध्ययन में शामिल करना चाहिए।
अपनी बातों को साबित करने के लिए, क्या यहोवा के साक्षियों ने बाइबल में फेरबदल की है?
आप खुद ही जाँच लीजिए।
क्या यहोवा के साक्षी बाइबल के पुराने नियम को मानते हैं?
क्या बाइबल का कुछ हिस्सा पुराना या बेकार है? जानिए कि इब्रानी शास्त्र से मसीही कौन-सी फायदेमंद एतिहासिक जानकारी और ज़िंदगी जीने के लिए अच्छी सलाह पा सकते हैं?
यहोवा के साक्षी देश के राजनैतिक मामलों में हिस्सा क्यों नहीं लेते?
क्या वे देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं?
यहोवा के साक्षी देश-भक्ति से जुड़े समारोहों में हिस्सा क्यों नहीं लेते?
क्या इन समारोहों में हिस्सा लेने से इनकार करके यहोवा के साक्षी सामाजिक या राजनैतिक मामलों में किसी का पक्ष ले रहे होते हैं?
यहोवा के साक्षी युद्ध में हिस्सा क्यों नहीं लेते?
पूरी दुनिया में यहोवा के साक्षी युद्ध में हिस्सा न लेने के लिए मशहूर हैं। जानिए कि हम ऐसा क्यों करते हैं।
क्या कुदरती आफतों के वक्त यहोवा के साक्षी दूसरों की मदद करते हैं?
जानिए कि हम कैसे कुदरती आफत आने पर ना सिर्फ साक्षियों की बल्कि दूसरों की भी मदद करते हैं।
क्या यहोवा के साक्षी अपना इलाज करवाते हैं?
कुछ लोग सोचते हैं कि यहोवा के साक्षी किसी तरह का इलाज नहीं करवाते। क्या यह सच है?
यहोवा के साक्षी इलाज के लिए खून क्यों नहीं चढ़वाते?
यहोवा के साक्षियों और इलाज के लिए खून ना लेने के बारे में लोगों को बहुत-सी गलतफहमियाँ हैं। हम क्यों ऐसा करते हैं, हमारे विश्वासों के बारे में जानिए।
क्या यहोवा के साक्षी घर तोड़ते हैं या उन्हें टूटने से बचाते हैं?
कई बार यहोवा के साक्षियों पर इलज़ाम लगाया जाता है कि वे परिवार तोड़ते हैं। लेकिन क्या यह बात सच है?
यहोवा के साक्षी डेटिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखते हैं?
क्या डेटिंग सिर्फ मज़े करने के लिए की जाती है? या शादी करने के लिए?
यहोवा के साक्षी तलाक के बारे में क्या सोचते हैं?
क्या यहोवा के साक्षी ऐसे पति-पत्नियों की मदद करते हैं, जिनके बीच समस्याएँ होती हैं? अगर कोई यहोवा का साक्षी तलाक लेना चाहता है, तो क्या उसे प्राचीनों से इजाज़त लेनी होती है?
क्या यहोवा के साक्षी कुछ फिल्मों, किताबों और गानों पर रोक लगाते हैं?
मनोरंजन चुनने के बारे में जब एक मसीही को फैसला करना होता है, तब वह किन बाइबल सिद्धांतों के आधार पर ऐसा करता है?
यहोवा के साक्षी क्रिसमस क्यों नहीं मनाते?
कई लोगों को मालूम है कि क्रिसमस की शुरूआत कैसे हुई फिर भी वे इसे मनाते हैं, पता लगाइए कि यहोवा के साक्षी क्यों क्रिसमस नहीं मनाते।
क्यों यहोवा के साक्षी ईस्टर नहीं मनाते?
ज्यादातर लोग मानते हैं कि ईस्टर मसीही शिक्षा है। यहोवा के साक्षी क्यों इसे नहीं मनाते?
यहोवा के साक्षी जन्मदिन क्यों नहीं मनाते?
चार कारणों पर ध्यान दीजिए कि क्यों जन्मदिन मनाना परमेश्वर को मंज़ूर नहीं।
यहोवा के साक्षी यीशु की मौत की यादगार अलग तरीके से क्यों मनाते हैं?
‘प्रभु भोज’ या यीशु की मौत की यादगार यहोवा के साक्षियों की सबसे खास सभा है। इसे स्मारक भी कहा जाता है। गौर कीजिए कि बाइबल इस समारोह के बारे में क्या बताती है।
यहोवा के साक्षी अंत्येष्टि के बारे में क्या मानते हैं?
यहोवा के साक्षी मौत के बारे में जो मानते हैं उसी के मुताबिक वे अंत्येष्टि कार्यक्रम रखते हैं। वे बाइबल के किन सिद्धांतों के आधार पर फैसला करते हैं?
क्या यहोवा के साक्षी मसीही हैं?
आइए देखें कि हम किस तरह उन धार्मिक समूहों से अलग हैं जो खुद को ईसाई या मसीही कहते हैं।
क्या यहोवा के साक्षी प्रोटेस्टेंट हैं?
दुनिया में बहुत-से मसीही समूह हैं जो कैथोलिक नहीं हैं। फिर भी, यहोवा के साक्षियों का उनसे कोई नाता नहीं है। दो तरीकों से वे इन समूहों से बिलकुल अलग हैं।
क्या यहोवा के साक्षी किसी अमरीकी पंथ से हैं?
इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के बारे में चार खास बातों पर गौर करें।
क्या यहोवा के साक्षी एक पंथ हैं?
पंथ के बारे में लोगों के जो दो विचार हैं, उनकी तुलना यहोवा के साक्षियों की सच्चाई से कीजिए।
पूरी दुनिया में कितने यहोवा के साक्षी हैं?
जानिए कि हम कैसे साक्षियों के आँकड़े इकट्ठा करते हैं।
मैं यहोवा का साक्षी कैसे बन सकता हूँ?
मत्ती 28:19, 20 में तीन कदम बताए गए हैं।
अगर मैं आपके साथ बाइबल का अध्ययन करूँ, तो क्या मुझे भी यहोवा का साक्षी बनना पड़ेगा?
दुनिया-भर में यहोवा के साक्षी लाखों लोगों को मुफ्त में बाइबल का अध्ययन कराते हैं। अगर आप उनके साथ बाइबल का अध्ययन करें, तो क्या आपको भी यहोवा का साक्षी बनना पड़ेगा?
क्या कोई यह फैसला कर सकता है कि अब से वह यहोवा का साक्षी नहीं रहेगा?
जी हाँ। वह ऐसा दो तरीकों से कर सकता है।
क्या यहोवा के साक्षी उन्हें दुतकारते हैं, जो एक वक्त पर उनके धर्म से जुड़े थे?
कभी-कभी बहिष्कार करना ज़रूरी हो जाता है, इससे एक इंसान को अपने अंदर बदलाव लाने और मंडली में वापस आने में मदद मिल सकती है।