यहोवा के साक्षियों के काम के लिए पैसा कहाँ से आता है?
हमारे काम का ज़्यादातर खर्च यहोवा के साक्षियों a के स्वेच्छा से दिए गए दान से होता है। दान देने के कई तरीके हैं। हमारी सभाओं में दान-पेटियाँ रखी जाती हैं, जिसमें कोई भी दान डाल सकता है। दूसरे तरीकों के बारे में हमारी वेबसाइट के “दान” पेज पर बताया गया है। इस “दान” पेज पर कई विकल्प हैं। जो व्यक्ति दान देना चाहता है, वह “पूरी दुनिया में होनेवाले काम के लिए,” स्थानीय काम के लिए या फिर दोनों ही कामों के लिए दान दे सकता है।
यहोवा के साक्षियों से माँग नहीं की जाती कि वे अपनी कमाई का दसवाँ हिस्सा दान करें और न ही उनसे एक तय रकम दान करने के लिए कहा जाता है। (2 कुरिंथियों 9:7) जो हमारी सभाओं में हाज़िर होना चाहते हैं, उनसे हम न तो पैसे लेते हैं न ही चंदा माँगते हैं। हम बपतिस्मा, शोक-सभा, शादी या दूसरे धार्मिक कामों के लिए भी किसी से पैसे नहीं लेते। हम कार्निवल, लॉटरी, लोगों को खाना खिलाकर, मेला लगाकर, बाज़ार लगाकर या ऐसे ही दूसरे कार्यक्रम करके दान इकट्ठा नहीं करते। हम दान देनेवाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखते हैं और उसके दिए दान के बारे में दूसरों को कोई भी जानकारी नहीं देते। (मत्ती 6:2-4) पैसे इकट्ठे करने के लिए हम अपनी वेबसाइट पर या प्रकाशनों में किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं देते।
यहोवा के साक्षियों की मंडलियाँ हर महीने अपनी सभा में एक रिपोर्ट पेश करती हैं, जो सभी के लिए उपलब्ध होती है। इसके अलावा, नियमित तौर पर मंडली के अकाउंट रिकॉर्ड की जाँच (ऑडिट) की जाती है। इससे पक्का किया जाता है कि दान का पैसा सही तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।—2 कुरिंथियों 8:20, 21.
दान देने के तरीके
दान-पेटी: आप पैसे या चेक के ज़रिए दान कर सकते हैं। हमारे राज-घर, सम्मेलन भवन और जहाँ हमारी सभाएँ होती हैं, वहाँ दान-पेटी रखी जाती हैं। आप अपना दान इस दान-पेटी में डाल सकते हैं।
ऑनलाइन दान: कई देशों के लोग ऑनलाइन दान करने के लिए “यहोवा के साक्षियों को दान दीजिए” पेज का इस्तेमाल करते हैं। वे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांस्फर या कोई और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दान करते हैं। b कई साक्षी दान करने के लिए हर महीने कुछ पैसे ‘अलग रखते हैं।’ (1 कुरिंथियों 16:2) इसके लिए वे नियमित तौर पर दान (रेकरिंग डोनेशन) का शेड्यूल बनाते हैं और ऐसा वे ऑनलाइन या दूसरे तरीकों से करते हैं।
दान देने की योजनाएँ: दान देने के कुछ तरीके ऐसे हैं, जिनके लिए पहले से योजना बनानी पड़ती है या फिर कानूनी सलाह लेना ज़रूरी होता है। अगर आपके देश में कर के मामले में रियायत पाने का इंतज़ाम है, तो योजना बनाकर दान देने से आपको कर के मामले में फायदा हो सकता है। कई लोगों को योजना बनाने से फायदा हुआ है। उन्होंने इस बारे में जानकारी इकट्ठा की कि दान (चैरिटेबल गिफ्ट) देने के कौन-से तरीके हैं। कुछ तरीके ऐसे हैं जिनमें एक व्यक्ति जब दान करता है, तभी से दान पानेवाले को फायदा होने लगता है। लेकिन कुछ तरीके ऐसे हैं जिनमें वह दान तो करता है, पर उसका फायदा, दान पानेवाले को उसकी मौत के बाद होगा। अगर आप आगे बताए किसी तरीके से दान करना चाहते हैं, तो कृपया अपने देश के यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर से संपर्क करें।
बैंक खाते
बीमा और रिटायरमेंट या पेंशन योजना
ज़मीन-जायदाद
स्टॉक्स और बॉन्ड्स
वसीयतनामा और ट्रस्ट
आपके देश में दान देने के क्या तरीके हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए “यहोवा के साक्षियों को दान दीजिए” पेज देखें।
a जो यहोवा के साक्षी नहीं हैं, वे भी हमारे काम के लिए खुशी-खुशी दान देते हैं।
b ज़्यादा जानकारी के लिए इंटरनेट के ज़रिए दान कैसे दें? वीडियो देखिए।