इस जानकारी को छोड़ दें

क्या यहोवा के साक्षी उन्हें दुतकारते हैं, जो एक वक्‍त पर उनके धर्म से जुड़े थे?

क्या यहोवा के साक्षी उन्हें दुतकारते हैं, जो एक वक्‍त पर उनके धर्म से जुड़े थे?

 यहोवा के साक्षियों में से बपतिस्मा पाए जो लोग प्रचार करना छोड़ देते हैं या शायद अपने विश्‍वासी भाई-बहनों के साथ मेल-जोल रखना बंद कर देते हैं, उन्हें दुत्कारा नहीं  जाता। दरअसल हम खुद आगे बढ़कर उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं ताकि वे एक बार फिर जोश के साथ परमेश्‍वर की सेवा कर सकें।

 गंभीर पाप करने पर हम तुरंत किसी का बहिष्कार नहीं कर देते। लेकिन अगर बपतिस्मा पाया एक साक्षी बार-बार बाइबल के नैतिक नियमों को तोड़ता है और पछतावा नहीं दिखाता तो तो उससे किनारा कर लिया जाता है या उसे बहिष्कृत कर दिया जाता है। बाइबल साफ बताती है: “उस दुष्ट आदमी को अपने बीच से निकाल बाहर करो।”—1 कुरिंथियों 5:13.

 लेकिन तब क्या अगर एक आदमी को बहिष्कृत कर दिया जाता है, मगर उसके बीवी-बच्चे अब-भी यहोवा के साक्षी हैं? उपासना के मामले में अपने परिवार के साथ उसका पहले जैसा रिश्‍ता नहीं रह जाता। मगर उनके बीच खून का रिश्‍ता नहीं टूटता, उनका आपसी रिश्‍ता और प्यार अब भी बना रहता है।

 बहिष्कृत लोग हमारी धार्मिक सभाओं में आ सकते हैं। अगर वे चाहें, तो मंडली के प्राचीनों से मदद ले सकते हैं जो उन्हें बाइबल से सलाह देंगे। प्राचीनों का यही लक्ष्य होता है कि वे एक बहिष्कृत इंसान की मदद करें ताकि वह दोबारा यहोवा का साक्षी होने के योग्य बने। गलत चालचलन ठुकराने और बाइबल स्तरों के मुताबिक जीने की दिली तमन्‍ना ज़ाहिर करनेवाले बहिष्कृत लोगों को, दोबारा यहोवा का साक्षी बनने का पूरा-पूरा मौका दिया जाता है।