यहोवा के साक्षियों की मंडलियाँ किस तरह संगठित हैं?
हर मंडली में प्राचीनों का एक निकाय होता है जो मंडली की देखरेख करता है। करीब 20 मंडलियों से मिलकर एक सर्किट बनता है। समय-समय पर मंडलियों का दौरा करने के लिए सफरी प्राचीन आते हैं जिन्हें सर्किट निगरान कहा जाता है।
शासी निकाय मंडलियों को बाइबल पर आधारित निर्देशन और हिदायतें देता है। यह निकाय ऐसे लोगों से मिलकर बना है जो लंबे अरसे से साक्षी हैं और फिलहाल ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में यहोवा के साक्षियों के अंतर्राष्ट्रीय दफ्तर में काम कर रहे हैं।—प्रेषितों 15:23-29; 1 तीमुथियुस 3:1-7.