इस जानकारी को छोड़ दें

क्या यहोवा के साक्षी, यीशु पर विश्‍वास करते हैं?

क्या यहोवा के साक्षी, यीशु पर विश्‍वास करते हैं?

 जी हाँ। हम यीशु पर विश्‍वास करते हैं जिसने कहा था: “मैं ही वह राह, सच्चाई और जीवन हूँ। कोई भी पिता के पास नहीं आ सकता, सिवा उसके जो मेरे ज़रिए आता है।” (यूहन्‍ना 14:6) हम मानते हैं कि यीशु स्वर्ग से धरती पर इंसान बनकर आया और उसने अपनी सिद्ध ज़िंदगी फिरौती बलिदान के तौर पर दी। (मत्ती 20:28) उसकी मौत और पुनरुत्थान से उस पर विश्‍वास दिखानेवालों के लिए हमेशा की ज़िंदगी पाना मुमकिन हुआ है। (यूहन्‍ना 3:16) हम यह भी मानते हैं कि यीशु, परमेश्‍वर के राज का राजा है और अभी स्वर्ग में हुकूमत कर रहा है। यह वही राज है जो बहुत जल्द पूरी धरती पर शांति लाएगा। (प्रकाशितवाक्य 11:15) लेकिन हम यीशु की इस बात पर भी यकीन करते हैं: “पिता मुझसे बड़ा है।” (यूहन्‍ना 14:28) जी हाँ, हम मानते हैं कि यीशु सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर नहीं है इसलिए हम उसकी उपासना नहीं करते।