इस जानकारी को छोड़ दें

सरल भाषा में प्रहरीदुर्ग

सरल भाषा में प्रहरीदुर्ग

सन्‌ 2011 के जुलाई महीने से प्रहरीदुर्ग का अँग्रेज़ी भाषा का सरल संस्करण तैयार किया गया। इसे पहले सिर्फ एक साल के लिए निकाला गया ताकि यह देखा जा सके कि लोगों को इससे कितना फायदा होगा। नतीजा क्या हुआ? अब यह संस्करण लगातार छापा जाएगा।

यह संस्करण जनवरी 2013 से फ्रांसीसी, पुर्तगाली और स्पेनी भाषा में भी मौजूद है।

असल में यह संस्करण उनके लिए बनाया गया जो अँग्रेज़ी भाषा की सभाओं में तो जाते हैं लेकिन उनकी मातृ-भाषा अँग्रेज़ी नहीं है।

शुरू से ही लोगों ने सैकड़ों चिट्ठियों में इसके लिए बहुत कदरदानी दिखायी। एक चिट्ठी लाइबेरिया में रहनेवाली 64 साल की रिबेका ने लिखी। वह कभी स्कूल नहीं गयी। उसने लिखा: “मैं अब पढ़ना सीख रही हूँ। कभी-कभी जब मैं प्रहरीदुर्ग पढ़ती थी, तो वह मुझे समझ नहीं आती थी। मुझे यह सरल प्रहरीदुर्ग बहुत पसंद है। मैं उसे समझ पाती हूँ।”

यहोवा के साक्षियों की एक सभा में प्रहरीदुर्ग का अध्ययन किया जाता है। उस सभा के दौरान बहुत-से माता-पिता अपने बच्चों की मदद करने के लिए अब इस सरल प्रहरीदुर्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रोज़मैरी नाम की एक बुज़ुर्ग स्त्री जो अपनी तीन नातिनों को पाल रही है उसने लिखा: “मेरे लिए अपनी तीन बच्चियों के साथ प्रहरीदुर्ग का अध्ययन करना आसान नहीं होता था। ज़्यादातर हमें शब्दों का मतलब समझने के लिए डिक्शनरी देखनी पड़ती थी। कई बार इसी में सारा वक्‍त निकल जाता था और मैं बच्चियों को कुछ सिखा नहीं पाती थी। पर अब हमारा ज़्यादातर वक्‍त बाइबल और प्रहरीदुर्ग से फायदेमंद बातें सीखने में गुज़रता है।”