इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

नए संसार की बुनियाद अभी डाली जा रही है

नए संसार की बुनियाद अभी डाली जा रही है

भाग ११

नए संसार की बुनियाद अभी डाली जा रही है

१, २. हमारी ही आंखों के सामने बाइबल भविष्यवाणी की पूर्ति में क्या हो रहा है?

यह सच्चाई भी आश्‍चर्य की बात है कि परमेश्‍वर के नए संसार की बुनियाद ठीक अभी डाली जा रही है, जबकि शैतान के पुराने संसार का पतन होता जा रहा है। हमारी ही आंखों के सामने, परमेश्‍वर हर राष्ट्र से लोगों को इकट्ठा कर रहा है और उन्हें एक नए पार्थिव समाज की बुनियाद बना रहा है जो कि जल्द ही आज के संसार की जगह ले लेगा जिसमें फूट पड़ी है। बाइबल में, २ पतरस ३:१३ में, इस नए समाज को “नई पृथ्वी” कहा गया है।

बाइबल भविष्यवाणी यह भी कहती है: “अन्त के दिनों में [वह समय जिसमें हम अभी जी रहे हैं] . . . , बहुत देशों के लोग आएंगे, और आपस में कहेंगे: आओ, हम यहोवा के पर्वत [उसकी सच्ची उपासना] पर चढ़कर . . . जाएं; तब वह हमको अपने मार्ग सिखाएगा, और हम उसके पथों पर चलेंगे।”—यशायाह २:२-३.

३. (क) किन के बीच यशायाह की भविष्यवाणी पूरी हो रही है? (ख) बाइबल की अन्तिम पुस्तक किस प्रकार इस पर टिप्पणी करती है?

३ यह भविष्यवाणी अभी उनके बीच पूरी हो रही है जो परमेश्‍वर के मार्गों के अधीन होते और ‘उसके पथों पर चलते हैं।’ बाइबल की अन्तिम पुस्तक शान्ति-प्रिय लोगों के इस अंतर्राष्ट्रीय समाज को “एक ऐसी बड़ी भीड़” कहती है जो “हर एक जाति, और कुल, और लोग और भाषा में से” है, एक सच्चा विश्‍वव्यापी भाईचारा जो एक होकर परमेश्‍वर की सेवा करते हैं। और बाइबल यह भी कहती है: “ये वे हैं, जो उस बड़े क्लेश में से निकलकर आए हैं।” अर्थात्‌, वे इस दुष्ट रीति-व्यवस्था के अन्त के उत्तरजीवी होंगे।—प्रकाशितवाक्य ७:९, १४; मत्ती २४:३.

एक सच्चा अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा

४, ५. यहोवा के गवाहों का विश्‍वव्यापी भाईचारा क्यों सम्भव है?

लाखों की संख्या में यहोवा के गवाह निष्कपटता से परमेश्‍वर के निर्देशनों और मार्गों के सामन्जस्य में जीने की कोशिश करते हैं। अनन्त जीवन की उनकी आशा परमेश्‍वर के नए संसार में बंधी हुई है। वे अपने दैनिक जीवन में परमेश्‍वर के नियमों का पालन करने के द्वारा उसे दिखाते हैं कि वे अभी और नए संसार में भी, उसके शासन के ढंग के अधीन होने के लिए तत्पर हैं। हर जगह, चाहे उनकी राष्ट्रीयता या जाति कोई भी हो, वे समान स्तरों का पालन करते हैं—जो परमेश्‍वर ने अपने वचन में दिए हैं। इसी कारण वे एक सच्चा अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा हैं, परमेश्‍वर का बनाया हुआ एक नया विश्‍व समाज।—यशायाह ५४:१३; मत्ती २२:३७, ३८; यूहन्‍ना १५:९, १४.

यहोवा के गवाह एक अद्वितीय विश्‍वव्यापी भाईचारा होने का श्रेय स्वयं नहीं लेते। वे जानते हैं कि यह इस कारण है कि परमेश्‍वर की शक्‍तिशाली आत्मा उन लोगों पर काम करती है जो उसके नियमों के अधीन होते हैं। (प्रेरितों ५:२९, ३२; गलतियों ५:२२, २३) यह परमेश्‍वर का काम है। जैसा यीशु ने कहा, “जो मनुष्य से नहीं हो सकता, वह परमेश्‍वर से हो सकता है।” (लूका १८:२७) अतः जिस परमेश्‍वर ने टिकाऊ विश्‍व-मंडल सम्भव बनाया है, वह ही टिकाऊ नया विश्‍व समाज भी सम्भव बनाता है।

६. यहोवा के गवाहों के भाईचारे को एक आधुनिक चमत्कार क्यों कहा जा सकता है?

अतः, नए संसार की अभी डाली जानेवाली बुनियाद में यहोवा जो उत्पन्‍न कर रहा है, उसमें अभी भी नए संसार में उसके शासन करने का ढंग देखा जा सकता है। और उसने अपने गवाहों के साथ जो किया है, एक अभिप्राय में, एक आधुनिक चमत्कार है। क्यों? क्योंकि उसने यहोवा के गवाहों को एक सच्चा विश्‍वव्यापी भाईचारा बनाया है, जो कभी भी विभाजक राष्ट्रीय, जातीय, या धार्मिक हितों से तोड़ा नहीं जा सकता। जबकि गवाह लाखों की संख्या में हैं और २०० से ज़्यादा देशों में रहते हैं, वे एक अटूट बंधन में एक साथ बंधे हुए हैं। यह विश्‍वव्यापी भाईचारा, पूरे इतिहास में अद्वितीय, सचमुच एक आधुनिक चमत्कार है—परमेश्‍वर का काम।—यशायाह ४३:१०, ११, २१; प्रेरितों १०:३४, ३५; गलतियों ३:२८.

परमेश्‍वर के लोगों की पहचान करना

७. यीशु ने अपने सच्चे अनुयायियों की पहचान के विषय में क्या कहा?

यह अधिक निश्‍चित कैसे किया जा सकता है कि वे लोग कौन हैं जिन्हें परमेश्‍वर अपने नए संसार की बुनियाद के रूप में प्रयोग कर रहा है? खैर, यूहन्‍ना १३:३४, ३५ में दिए यीशु के शब्दों को कौन पूरा कर रहे हैं? उसने कहा: “मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूं, कि एक दूसरे से प्रेम रखो: जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। यदि आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे, कि तुम मेरे चेले हो।” यहोवा के गवाह यीशु के शब्दों पर विश्‍वास करते हैं और उन पर चलते हैं। जैसा परमेश्‍वर का वचन निर्देश देता है, वे ‘एक दूसरे से अधिक प्रेम रखते हैं।’ (१ पतरस ४:८) इसके साथ, वे ‘प्रेम को जो सिद्धता का कटिबन्ध है [अपने ऊपर] बान्ध लेते हैं।’ (कुलुस्सियों ३:१४) सो, भाइयों के प्रति प्रेम वह “गोंद” है जो पूरे विश्‍व में उन्हें एक साथ जोड़ता है।

८. पहला यूहन्‍ना ३:१०-१२ किस प्रकार परमेश्‍वर के लोगों की अतिरिक्‍त पहचान कराता है?

और, १ यूहन्‍ना ३:१०-१२ कहता है: “इसी से परमेश्‍वर की सन्तान, और शैतान की सन्तान जाने जाते हैं; जो कोई धर्म के काम नहीं करता, वह परमेश्‍वर से नहीं, और न वह, जो अपने भाई से प्रेम नहीं रखता। क्योंकि जो समाचार तुम ने आरम्भ से सुना, वह यह है, कि हम एक दूसरे से प्रेम रखें। और कैन के समान न बनें, जो उस दुष्ट से था, और जिस ने अपने भाई को घात किया।” अतः, परमेश्‍वर के लोग एक अहिंसात्मक, विश्‍वव्यापी भाईचारा हैं।

पहचान करने की एक और विशेषता

९, १०. (क) परमेश्‍वर के सेवक अन्तिम दिनों में किस कार्य के द्वारा पहचाने जाएंगे? (ख) यहोवा के गवाहों ने किस प्रकार मत्ती २४:१४ की पूर्ति की है?

परमेश्‍वर के सेवकों की पहचान करने का एक और तरीक़ा है। संसार के अन्त के विषय में अपनी भविष्यवाणी में, यीशु ने बहुत-सी बातें बतायीं जो इस समय को अन्तिम दिनों के रूप में चिह्नित करेंगी। (इस ब्रोशर का भाग ९ देखिए.) इस भविष्यवाणी की एक मूल विशेषता का उल्लेख उसके शब्दों में मत्ती २४:१४ में किया गया है: “राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।”

१० क्या हमने उस भविष्यवाणी को पूरा होते हुए देखा है? जी हाँ। जबसे १९१४ में अन्तिम दिन आरम्भ हुए, यहोवा के गवाहों ने परमेश्‍वर के राज्य का सुसमाचार पूरे संसार में उस तरीक़े से प्रचार किया है जैसे यीशु ने आज्ञा दी थी, यानी, लोगों के घर जाकर। (मत्ती १०:७, १२; प्रेरितों २०:२०) नए संसार के विषय में बात करने के लिए लाखों गवाह हर राष्ट्र में लोगों से मिलते हैं। इसी कारण आपको यह ब्रोशर प्राप्त हुआ है, क्योंकि यहोवा के गवाहों के काम में परमेश्‍वर के राज्य के विषय में साहित्यों की करोड़ों प्रतियां छापना और वितरण करना सम्मिलित है। क्या आप किसी और को जानते हैं जो परमेश्‍वर के राज्य के विषय में पूरे संसार में घर-घर जाकर प्रचार करते हैं? और मरकुस १३:१० दिखाता है कि यह प्रचार करने और सिखाने का काम अन्त आने से “पहिले” होना है।

दूसरे बड़े वादविषय का उत्तर देना

११. परमेश्‍वर के शासन के अधीन होने के द्वारा यहोवा के गवाह और क्या निष्पन्‍न करते हैं?

११ परमेश्‍वर के नियमों और सिद्धान्तों के अधीन होने के द्वारा, यहोवा के गवाह कुछ और भी निष्पन्‍न करते हैं। वे दिखाते हैं कि शैतान झूठा था जब उसने यह दावा किया कि परीक्षा में मनुष्य परमेश्‍वर के प्रति वफ़ादार नहीं रह सकते। (अय्यूब २:१-५) हर राष्ट्र से निकले लाखों लोगों के एक समाज, एक निकाय के रूप में, परमेश्‍वर के शासन के प्रति गवाह अपनी निष्ठा प्रदर्शित करते हैं। जबकि वे अपरिपूर्ण मनुष्य हैं, शैतानी दबाव के बावजूद, विश्‍व सर्वसत्ता के वादविषय में वे परमेश्‍वर के पक्ष का समर्थन करते हैं।

१२. अपने विश्‍वास के द्वारा, गवाह किनका अनुकरण करते हैं?

१२ आज, ये लाखों यहोवा के गवाह पिछले समयों के दूसरे गवाहों की उस लम्बी कतार में अपना प्रमाण जोड़ते हैं जिन्होंने परमेश्‍वर के प्रति निष्ठा प्रदर्शित की। उनमें से कुछेक के नाम थे हाबील, नूह, अय्यूब, इब्राहीम, सारा, इसहाक, याकूब, दबोरा, रूत, दाऊद, और दानिय्येल। (इब्रानियों, अध्याय ११) जैसा बाइबल कहती है, वे ‘गवाहों का एक बड़ा बादल’ हैं। (इब्रानियों १२:१) इन्होंने और दूसरों ने, जिनमें यीशु और उसके चेले भी सम्मिलित थे, परमेश्‍वर के प्रति खराई बनाए रखी।

१३. शैतान के विषय में यीशु के कौन से शब्द सत्य प्रमाणित हुए हैं?

१३ यह प्रमाणित करता है कि यीशु ने शैतान के विषय में धार्मिक नेताओं से जो कहा था, वह सच है: “परन्तु अब तुम मुझ ऐसे मनुष्य को मार डालना चाहते हो, जिस ने तुम्हें वह सत्य वचन बताया जो परमेश्‍वर से सुना, . . . तुम अपने पिता शैतान से हो, और अपने पिता की लालसाओं को पूरा करना चाहते हो। वह तो आरम्भ से हत्यारा है, और सत्य पर स्थिर न रहा, क्योंकि सत्य उस में है ही नहीं: जब वह झूठ बोलता, तो अपने स्वभाव ही से बोलता है; क्योंकि वह झूठा है, बरन झूठ का पिता है।”—यूहन्‍ना ८:४०, ४४.

आपका चुनाव क्या है?

१४. नए संसार की बुनियाद को अभी क्या हो रहा है?

१४ परमेश्‍वर के द्वारा यहोवा के गवाहों के अंतर्राष्ट्रीय समाज में अभी डाली जानेवाली नए संसार की बुनियाद और भी मज़बूत होती जा रही है। हर साल लाखों लोग यथार्थ ज्ञान पर आधारित अपनी स्वतंत्र इच्छा का प्रयोग परमेश्‍वर के शासन को स्वीकार करने के लिए कर रहे हैं। वे नए विश्‍व समाज का भाग बनते हैं, विश्‍व सर्वसत्ता के वादविषय में परमेश्‍वर के पक्ष का समर्थन करते हैं, और शैतान को झूठा प्रमाणित करते हैं।

१५. हमारे दिनों में यीशु कौन-सा अलग करने का कार्य कर रहा है?

१५ परमेश्‍वर के शासन को चुनने के द्वारा, वे मसीह की “दहिनी ओर” किए जाने के योग्य होते हैं जैसे मसीह “भेड़ों” को “बकरियों” से अलग करता है। अन्तिम दिनों के विषय में अपनी भविष्यवाणी में, यीशु ने पूर्वबताया: “सब जातियां उसके साम्हने इकट्ठी की जाएंगी; और जैसा चरवाहा भेड़ों को बकरियों से अलग कर देता है, वैसा ही वह उन्हें एक दूसरे से अलग करेगा। और वह भेड़ों को अपनी दहिनी ओर और बकरियों को अपनी बाईं ओर खड़ी करेगा।” भेड़ विनम्र लोग हैं जो मसीह के भाइयों के साथ संगति करते और उनका समर्थन करते हैं, और परमेश्‍वर के शासन के अधीन होते हैं। बकरियां ढीठ लोग हैं जो मसीह के भाइयों को अस्वीकार करते हैं और परमेश्‍वर के शासन का समर्थन करने के लिए कुछ नहीं करते हैं। परिणाम क्या होगा? यीशु ने कहा: “यह [बकरियां] अनन्त दण्ड भोगेंगे परन्तु धर्मी [भेड़] अनन्त जीवन में प्रवेश करेंगे।”—मत्ती २५:३१-४६.

१६. यदि आप आनेवाले परादीस में रहना चाहते हैं तो आप को क्या करना चाहिए?

१६ सचमुच, परमेश्‍वर हमारी परवाह करता है! बहुत जल्द वह आनन्दप्रद पार्थिव परादीस देगा। क्या आप उस परादीस में रहना चाहते हैं? यदि हाँ, तो यहोवा के विषय में सीखने और जो आप सीखते हैं उस पर अमल करने के द्वारा उसके प्रबन्धों के प्रति मूल्यांकन दिखाइये। “जब तक यहोवा मिल सकता है तब तक उसकी खोज में रहो, जब तक वह निकट है तब तक उसे पुकारो; दुष्ट अपनी चालचलन और अनर्थकारी अपने सोच विचार छोड़कर यहोवा ही की ओर फिरे, वह उस पर दया करेगा।”—यशायाह ५५:६, ७.

१७. किस की सेवा करें, इसका चुनाव करने में अब बरबाद करने के लिए समय क्यों नहीं है?

१७ बरबाद करने के लिए समय नहीं है। इस पुरानी व्यवस्था का अन्त बहुत निकट है। परमेश्‍वर का वचन सलाह देता है: “तुम न तो संसार से और न संसार में की वस्तुओं से प्रेम रखो: यदि कोई संसार से प्रेम रखता है, तो उस में पिता का प्रेम नहीं है। . . . और संसार और उस की अभिलाषाएं दोनों मिटते जाते हैं, पर जो परमेश्‍वर की इच्छा पर चलता है, वह सर्वदा बना रहेगा।”—१ यूहन्‍ना २:१५-१७.

१८. हमारी ओर से कैसा कार्य हमें विश्‍वस्त होकर परमेश्‍वर के आश्‍चर्यजनक नए संसार में जीने की आस देखने के लिए समर्थ करेगा?

१८ नए संसार में अनन्त जीवन के लिए परमेश्‍वर के लोगों को अभी प्रशिक्षण मिल रहा है। वे एक परादीस विकसित करने के लिए आवश्‍यक आध्यात्मिक और दूसरे कौशल सीख रहे हैं। हम आपसे आग्रह करते हैं कि परमेश्‍वर को शासक के रूप में चुनिए, और उस जीवन-रक्षक कार्य का समर्थन कीजिए जो वह आज पूरी पृथ्वी पर करवा रहा है। यहोवा के गवाहों के साथ बाइबल अध्ययन कीजिए, और उस परमेश्‍वर को जानिए जो वास्तव में आपकी परवाह करता है और जो दुःख का अन्त लाएगा। इस प्रकार आप भी नए संसार की बुनियाद का भाग बन सकते हैं। फिर आप विश्‍वस्त होकर परमेश्‍वर का अनुग्रह पाने और उस आश्‍चर्यजनक नए संसार में सर्वदा जीवित रहने की आस देख सकते हैं।

[अध्ययन के लिए सवाल]

[पेज 31 पर तसवीर]

यहोवा के गवाहों का एक सच्चा अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा है

[पेज 32 पर तसवीर]

परमेश्‍वर के नए संसार की बुनियाद अभी डाली जा रही है