इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें


इस किताब से पूरा फायदा पाइए

इस किताब से पूरा फायदा पाइए

इस पेज और अगले पेज में दी जानकारी को पहले पढ़िए फिर वीडियो देखिए

पाठ का पहला भाग

हर पाठ की तैयारी करने के लिए पहला भाग पढ़िए। मोटे अक्षरों में दिए (1) सवाल और (2) वचन मुख्य मुद्दों से जुड़े हैं। ध्यान दीजिए कि कुछ वचनों के आगे “पढ़िए” लिखा है।

पाठ का दूसरा भाग

और जानिए में (3) सबसे पहले लिखा है कि आगे क्या बताया जाएगा। (4) उपशीर्षक से आप जान सकते हैं कि किस मुद्दे पर चर्चा होगी। जो आपका अध्ययन करा रहा है, उसके साथ वचन पढ़िए, सवालों के जवाब दीजिए और वीडियो देखिए।

पाठ में दिए वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की मदद से आप विषय को और अच्छी तरह समझ पाएँगे। कुछ वीडियो असल घटनाओं पर आधारित हैं, तो कुछ काल्पनिक घटनाओं पर। लेकिन इन दोनों से हम काफी कुछ सीख सकते हैं।

(5) तसवीरों को गौर से देखिए और उनके नीचे जो लिखा है, उस पर ध्यान दीजिए। सोचिए कि (6) कुछ लोग कहते हैं में जो लिखा है, उसके जवाब में आप क्या कहेंगे।

पाठ का तीसरा भाग

(7) अब तक हमने सीखा और आप क्या कहेंगे? में पाठ का निचोड़ दिया गया है। पाठ पूरा होने पर तारीख लिखिए। हर पाठ में आपको एक (8) लक्ष्य दिया गया है, उसे पूरा करने की कोशिश कीजिए। आप चाहें तो (9) ये भी देखें में दिए लेख पढ़ सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं।

बाइबल में वचन कैसे निकालें?

बाइबल 66 किताबों से मिलकर बनी एक बड़ी किताब है। इसे दो भागों में बाँटा गया है। एक है, इब्रानी-अरामी शास्त्र (जिसे “पुराना नियम” भी कहा जाता है) और दूसरा है, मसीही यूनानी शास्त्र (जिसे “नया नियम” भी कहा जाता है)।

इस किताब में जहाँ भी कोई वचन आता है, तो पहले (1) किताब का नाम, फिर (2) अध्याय और (3) वचन का नंबर लिखा है।

जैसे यूहन्‍ना 17:3 का मतलब है, यूहन्‍ना की किताब, अध्याय 17 और वचन 3.