इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गुण नंबर 1

अच्छी शुरूआत

अच्छी शुरूआत

प्रेषितों 17:22

क्या करना है: शुरू में कुछ ऐसा कहिए जिससे सुननेवालों की दिलचस्पी जागे, वे जानें कि आप किस विषय पर बात करनेवाले हैं और उन्हें क्यों आपकी बातों पर ध्यान देना है।

कैसे करना है:

  • दिलचस्पी जगाइए। ऐसा सवाल कीजिए, कोई सच्ची घटना या ऐसी बात या खबर बताइए जिससे सुननेवालों की दिलचस्पी जागे।

  • अपना विषय बताइए। शुरू में आप जो कहते हैं उससे साफ पता लगना चाहिए कि आप किस विषय पर बात करनेवाले हैं और आपका मकसद क्या है।

  • बताइए कि आपका विषय क्यों अहमियत रखता है। आप शुरू में जो कहते हैं, वह आपके सुननेवालों की ज़रूरतों के हिसाब से होना चाहिए। उन्हें साफ समझ में आना चाहिए कि आप जिस विषय पर बोलने जा रहे हैं, वह उनके लिए क्यों ज़रूरी है।