इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बायीं तसवीर: 1931 में कोरिया में एक पायनियर बहन प्रचार कर रही है; दायीं तसवीर: आज कोरिया में दो बहनें साइन लैंग्वेज में प्रचार कर रही हैं

भाग 2

राज का प्रचार​—पूरी दुनिया में खुशखबरी का ऐलान

राज का प्रचार​—पूरी दुनिया में खुशखबरी का ऐलान

आज छुट्टी का दिन है और आप सुबह-सुबह प्रचार में जाने की तैयारी कर रहे हैं। आप थोड़े थके हुए हैं, इसलिए आप सोचते हैं कि क्यों न मैं आज आराम कर लूँ। मगर फिर आप प्रार्थना करते हैं और ठान लेते हैं कि आप प्रचार में जाएँगे। आप एक वफादार बुज़ुर्ग बहन के साथ प्रचार करते हैं। यह बात आपके दिल को छू जाती है कि बहन ने कितना धीरज धरा है और वह कैसे प्रचार में दूसरों के साथ प्यार से पेश आती है। जब आप घर-घर जाकर लोगों को सच्चाई का संदेश दे रहे होते हैं तो अचानक आपको एहसास होता है कि पूरी दुनिया में आपके भाई-बहन यही संदेश सुना रहे हैं, यही किताबें-पत्रिकाएँ दे रहे हैं और वे उसी प्रशिक्षण से फायदा पा रहे हैं जो आपको मिला है। प्रचार के बाद जब आप घर लौटते हैं तो आप तरो-ताज़ा महसूस करते हैं। आपको खुशी होती है कि आप प्रचार में गए और आराम करने के लिए घर पर नहीं रुक गए!

मसीहियों का प्रचार काम आज परमेश्‍वर के राज का सबसे अहम काम है। यीशु ने भविष्यवाणी की थी कि आखिरी दिनों में दुनिया के कोने-कोने तक प्रचार किया जाएगा। (मत्ती 24:14) यह भविष्यवाणी कैसे पूरी हुई है? इस भाग में हम प्रचार करनेवालों, प्रचार करने के तरीकों और साधनों के बारे में देखेंगे जिनकी वजह से प्रचार काम हो पाता है। इस काम की वजह से दुनिया के लाखों लोग समझ पाए हैं कि परमेश्‍वर का राज सचमुच हुकूमत कर रहा है।

इस भाग में

अध्याय 6

प्रचार करनेवाले लोग​—अपनी इच्छा से खुद को पेश करते हैं

यीशु को क्यों भरोसा था कि आखिरी दिनों में अपनी इच्छा से प्रचार करनेवालों की एक सेना ज़रूर होगी? आप किस तरह पहले राज की खोज कर सकते हैं?

अध्याय 7

प्रचार करने के तरीके​—लोगों तक संदेश पहुँचाने के अलग-अलग तरीके

जानिए कि परमेश्‍वर के लोगों ने अंत आने से पहले ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक खुशखबरी पहुँचाने के लिए कौन-से नए-नए तरीके अपनाए।

अध्याय 8

प्रचार के साधन​—पूरी दुनिया के लोगों के लिए प्रकाशन

हमारे अनुवाद काम से कैसे साबित होता है कि यीशु हमारे साथ है? हमारे प्रकाशनों से जुड़ी कौन-सी बातें आपको यकीन दिलाती हैं कि राज एक असली सरकार है?

अध्याय 9

प्रचार काम के नतीजे​—‘खेत कटाई के लिए पक चुके हैं’

यीशु ने लोगों को इकट्ठा करने के महान काम के बारे में अपने चेलों को दो अहम बातें बतायीं। आज हम पर भी ये बातें कैसे लागू होती हैं?