इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आप परमेश्‍वर के राज के वादों को पूरा होते देखने के लिए तरस रहे हैं?

भाग 7

राज के वादे​—सबकुछ नया बना दिया जाएगा

राज के वादे​—सबकुछ नया बना दिया जाएगा

आप एक पेड़ से पका हुआ बड़ा-सा सेब तोड़ते हैं, उसकी खुशबू लेते हैं और टोकरी में डालते हैं। आप घंटों से काम कर रहे हैं, फिर भी आप थके नहीं हैं बल्कि और भी ज़्यादा काम करने के लिए आपमें चुस्ती है। थोड़ी दूरी पर एक पेड़ के पास आपकी माँ भी है। वह परिवार के दूसरे सदस्यों और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर खुशी-खुशी काम कर रही है और बात कर रही है। वे सभी पके हुए फल तोड़कर जमा कर रहे हैं। आपकी माँ कितनी जवान लग रही है, बिलकुल वैसी जैसा आपने उसे बचपन में देखा था! आपको यकीन नहीं होता कि आपने पुरानी दुनिया में, जो मिट चुकी है, अपनी माँ को बूढ़ी होते देखा था। आपने देखा था कि कैसे बीमारी से वह दिनों-दिन कमज़ोर हो रही थी। जब वह आखिरी साँसें ले रही थी तो आप उसका हाथ पकड़े पास बैठे थे। आप उसकी कब्र पर बहुत रोए थे। मगर अब वह कई और लोगों के साथ ज़िंदा है और फिर से सेहतमंद है!

हम जानते हैं कि ऐसा वक्‍त ज़रूर आएगा। हमें पूरा यकीन है क्योंकि परमेश्‍वर के वादे हमेशा सच होते हैं। इस भाग में हम देखेंगे कि हर-मगिदोन का युद्ध आने से पहले, बहुत जल्द राज के कुछ वादे कैसे पूरे होंगे। हम यह भी देखेंगे कि हर-मगिदोन के बाद राज के दूसरे वादे कैसे पूरे होंगे। अपनी आँखों से वह समय देखना क्या ही रोमांचक होगा, जब परमेश्‍वर का राज पूरी धरती पर हुकूमत करेगा और सबकुछ नया बना देगा!

इस भाग में

अध्याय 21

परमेश्‍वर का राज अपने दुश्‍मनों को मिटा देगा

हर-मगिदोन के युद्ध के लिए आप अभी से तैयारी कर सकते हैं।

अध्याय 22

परमेश्‍वर का राज धरती पर उसकी मरज़ी पूरी करेगा

आप क्यों यकीन रख सकते हैं कि यहोवा के वादे पूरे होंगे?