कहानी 8
धरती पर नफिलीम
सोचिए, आप कहीं जा रहे हैं कि अचानक आपके सामने एक लंबा-चौड़ा आदमी आ जाता है। ऐसे में क्या आप डर नहीं जाएँगे? आज से हज़ारों साल पहले इस धरती पर ऐसे ही लंबे-चौड़े लोग रहा करते थे। वे इतने लंबे होते थे कि अगर आपके घर के अंदर खड़े हो जाते, तो उनका सिर छत से लग जाता। आखिर ये लोग थे कौन? बाइबल इन्हें नेफिलीम कहती है और ये स्वर्गदूतों के बच्चे थे। स्वर्गदूतों के बच्चे, यह कैसे हो सकता है?
क्या आपको वह बुरा स्वर्गदूत शैतान याद है, जो लोगों को बिगाड़ने पर तुला हुआ था? वह सिर्फ लोगों को ही नहीं, परमेश्वर के अच्छे स्वर्गदूतों को भी बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। अफसोस, कुछ स्वर्गदूत उसकी बातों में आ गए। उन स्वर्गदूतों ने वह काम करना बंद कर दिया, जो परमेश्वर ने उन्हें स्वर्ग में दिया था। क्यों? क्योंकि उन्होंने धरती पर सुंदर-सुंदर औरतों को देखा और वे उनके साथ रहना चाहते थे। फिर क्या था, वे इंसान बनकर धरती पर आए और अपनी-अपनी पसंद की औरतों से शादी कर ली। बाइबल कहती है कि ऐसा करना गलत था, क्योंकि परमेश्वर ने स्वर्गदूतों को स्वर्ग में रहने के लिए बनाया था, ना कि धरती पर।
आगे चलकर इन औरतों के बच्चे हुए। पहले तो ये बच्चे एकदम दूसरे बच्चों की तरह दिखते थे। मगर एक बार जब वे बढ़ने लगे, तो वे बड़े, बड़े, और बड़े होते गए। वे इतने बड़े हो गए कि बाकी सब लोगों से ज़्यादा लंबे और ताकतवर बन गए। इन्हीं को नेफिलीम कहा जाता था।
नेफिलीम बहुत बुरे लोग थे। बड़े और ताकतवर होने की वजह से वे अपने से छोटे लोगों को मारते थे और उनकी चीज़ें छीन लेते थे। वे सभी को ज़बरदस्ती अपने जैसा बुरा बनाना चाहते थे।
क्या हनोक के मरने के बाद धरती पर एक भी अच्छा इंसान नहीं रह गया था? ऐसी बात नहीं है। धरती पर एक अच्छा आदमी था और उसका नाम था, नूह। नूह हमेशा वही करता था, जो परमेश्वर उसे करने के लिए कहता था।
एक दिन परमेश्वर ने नूह से कहा कि वह जल्द ही सब बुरे लोगों का नाश करेगा। लेकिन परमेश्वर नूह, उसके परिवार और कई जानवरों को बचानेवाला था। क्या आप जानना चाहेंगे कैसे? तो आइए अगली कहानी पढ़ें।