इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 17

जुड़वाँ मगर एक-दूसरे से बिलकुल अलग

जुड़वाँ मगर एक-दूसरे से बिलकुल अलग

यहाँ इन दोनों लड़कों को देखिए। वे एक-दूसरे से कितने अलग हैं, है ना? क्या आप इन दोनों के नाम जानते हैं? जो लड़का तीर से निशाना लगा रहा है, उसका नाम एसाव है। और जो भेड़ों की देखभाल कर रहा है, उसका नाम है याकूब।

एसाव और याकूब, इसहाक और रिबका के जुड़वाँ बेटे थे। एसाव, इसहाक का दुलारा बेटा था। क्यों? क्योंकि वह एक अच्छा शिकारी था और परिवार के खाने के लिए शिकार करके लाता था। मगर रिबका याकूब को ज़्यादा प्यार करती थी, क्योंकि वह बहुत ही शांत बच्चा था और किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करता था।

उस समय उनका दादा इब्राहीम ज़िंदा था। वह ज़रूर याकूब को यहोवा के बारे में बताता होगा और अपनी कहानी भी सुनाता होगा कि यहोवा कैसे उसकी मदद करता था। यह सुनकर याकूब को कितना मज़ा आता होगा। फिर जब इब्राहीम 175 साल का हुआ, तो उसकी मौत हो गयी। उस समय एसाव और याकूब 15 साल के थे।

जब एसाव 40 साल का हुआ तो उसने कनान देश की दो औरतों से शादी कर ली। इससे इसहाक और रिबका को बहुत दुःख हुआ, क्योंकि ये औरतें यहोवा को नहीं मानती थीं।

उस ज़माने में ऐसा होता था कि घर के सबसे बड़े बेटे को पिता से आशीर्वाद और कुछ तोहफे मिलते थे। एसाव बड़ा था, इसलिए उसने सोचा कि उसे ही अपने पिता से आशीर्वाद और तोहफे मिलेंगे। लेकिन ऐसा तो हो नहीं सकता था। क्योंकि कुछ समय पहले, एसाव ने याकूब से कुछ खाना लिया था। बदले में एसाव ने याकूब से कहा कि पिताजी उसे जो आशीर्वाद और तोहफे देनेवाले हैं, वे याकूब ले सकता है। यही नहीं, यहोवा ने भी एसाव और याकूब के पैदा होने के समय कहा था कि पिता का आशीर्वाद याकूब को मिलेगा। और यही हुआ भी। जब आशीर्वाद देने का समय आया, तो इसहाक ने याकूब को आशीर्वाद दिया।

यह जानकर एसाव को याकूब पर बहुत गुस्सा आया। उसने कहा: ‘मैं याकूब को ज़िंदा नहीं छोड़ूँगा।’ जब रिबका ने यह सुना, तो वह डर गयी। उसने सोचा कि अगर याकूब यहाँ से चला जाए, तो उसकी जान बच सकती है। इसलिए उसने अपने पति इसहाक से कहा: ‘अगर याकूब ने भी कनान देश की किसी लड़की से शादी कर ली, तो मैं जीते-जी मर जाऊँगी।’

इस पर इसहाक ने अपने बेटे याकूब को बुलाया और उससे कहा: ‘कनान देश की किसी लड़की से शादी मत करना। इसके बजाय तुम हारान में अपने नाना बतूएल के पास जाओ। और अपने मामा, लाबान की किसी बेटी से शादी कर लो।’

याकूब ने अपने पिता की बात मानी और फौरन हारान के लिए निकल पड़ा