इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अबद्दोन

अबद्दोन

इब्रानी में इसका मतलब है, “विनाश।” इसका मतलब “विनाश की जगह” भी हो सकता है। मगर यह कोई सचमुच की जगह नहीं है। यह शायद इस बात को दर्शाता है कि इंसान की लाश सड़कर मिट्टी में मिल जाती है। (भज 88:11; अय 26:6; 28:22; नीत 15:11) लेकिन प्रकाशितवाक्य 9:11 में “अबद्दोन” एक नाम के तौर पर इस्तेमाल हुआ है। यह नाम ‘अथाह-कुंड के स्वर्गदूत’ को दिया गया है।