इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अराम; अरामी

अराम; अरामी

शेम के बेटे अराम के वंशज, जो लबानोन पहाड़ों से लेकर मेसोपोटामिया तक और उत्तर में टोरस पहाड़ों से लेकर नीचे दमिश्‍क और दूर दक्षिण तक के इलाकों में रहते थे। यह इलाका इब्रानी में अराम कहलाता था। बाद में यह सीरिया के नाम से जाना गया और उसके निवासियों को सीरियाई लोग कहा गया।​—उत 25:20; व्य 26:5; हो 12:12.