इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

खर्रा

खर्रा

चमड़े या सरकंडे से बना एक लंबा पत्र, जिस पर सिर्फ एक तरफ लिखा जाता था। इसे आम तौर पर एक लकड़ी पर लपेटकर रखा जाता था। शास्त्र लिखने और उसकी नकल तैयार करने के लिए खर्रों का इस्तेमाल किया जाता था। बाइबल के ज़माने में किताबें ऐसी होती थीं।​—यिर्म 36:4, 18, 23; लूक 4:17-20; 2ती 4:13.