इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गेहन्‍ना

गेहन्‍ना

हिन्‍नोम घाटी का यूनानी नाम। यह घाटी प्राचीन यरूशलेम के दक्षिण से लेकर दक्षिण-पश्‍चिम तक फैली थी। (यिर्म 7:31) भविष्यवाणियों में इसे ऐसी जगह बताया गया था जहाँ लाशें फेंकी जातीं। (यिर्म 7:32; 19:6) इस बात का कोई सबूत नहीं कि गेहन्‍ना में जानवरों और इंसानों को फेंका जाता था ताकि उन्हें ज़िंदा जलाया या तड़पाया जाए। इसलिए गेहन्‍ना ऐसी अनदेखी जगह नहीं हो सकता, जहाँ इंसानों को मरने के बाद हमेशा-हमेशा के लिए सचमुच की आग में तड़पाया जाता है। इसके बजाय, जब यीशु और उसके चेलों ने गेहन्‍ना की बात की तो उनका मतलब था, “दूसरी मौत” यानी हमेशा का विनाश।​—प्रक 20:14; मत 5:22; 10:28.