इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जटामाँसी

जटामाँसी

हलके लाल रंग का खुशबूदार तेल जो बहुत कीमती था। यह जटामाँसी (नार्डोस्टैकिस जटामाँसी ) के पौधे से निकाला जाता था। यह तेल बहुत ही महँगा था इसलिए इसमें अकसर सस्ता तेल मिलाया जाता था या नकली जटामाँसी तेल को असली बताकर बेचा जाता था। गौर करने लायक बात यह है कि मरकुस और यूहन्‍ना, दोनों ने बताया कि यीशु पर “असली जटामाँसी” का तेल उँडेला गया था।​—मर 14:3; यूह 12:3.