तैयारी का दिन चलाएँ तैयारी का दिन सब्त से पहले का दिन, जिसमें यहूदी ज़रूरी तैयारियाँ करते थे। आज के हिसाब से यह दिन शुक्रवार को सूरज ढलने पर खत्म होता था और उसी वक्त सब्त का दिन शुरू होता था। यहूदी एक शाम से दूसरी शाम को एक दिन गिनते थे।—मर 15:42; लूक 23:54. पिछला अगला प्रिंट करें दूसरों को भेजें दूसरों को भेजें तैयारी का दिन शब्दावली तैयारी का दिन हिंदी तैयारी का दिन https://assetsnffrgf-a.akamaihd.net/assets/ct/d8f8c0370e/images/syn_placeholder_sqr.png nwtstg