इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दर्शी

दर्शी

वह आदमी जो परमेश्‍वर की मदद से उसकी मरज़ी जान पाता था। उसकी आँखें खोली जाती थीं ताकि वह उन बातों को देख या समझ सके जो आम इंसान के लिए देखनी या समझनी मुश्‍किल थीं। इसका इब्रानी शब्द जिस मूल शब्द से निकला है उसका मतलब है “देखना।” यह सचमुच देखना या लाक्षणिक तौर पर देखना हो सकता है। दर्शी के पास लोग बुद्धि-भरी सलाह लेने आते थे कि फलाँ मुश्‍किल से कैसे निकला जाए।​—1शम 9:9.