नकल-नवीस
बाइबल में नकल-नवीस उसे कहा गया है जो पवित्र शास्त्र के कुछ भागों या दूसरे दस्तावेज़ों की नकल तैयार करता था।—एज 7:6.
प्राचीन समय में दस्तावेज़ों की हाथ से नकल तैयार की जाती थी। यह काम धीरे-धीरे और बड़े ध्यान से किया जाना था, इसलिए इस काम में हुनर की ज़रूरत होती थी। (भज 45:1) बाइबल में खासकर एज्रा, सादोक और शापान जैसे नकल-नवीसों का ज़िक्र किया गया है। (नहे 12:26; 13:13; यिर्म 36:10) परमेश्वर की प्रेरणा से लिखे शास्त्र को सही-सलामत रखने में नकल-नवीसों का काफी योगदान रहा क्योंकि वक्त के गुज़रते मूल पाठ की कॉपियाँ खराब हो जाती थीं। जैसे-जैसे शास्त्र के पढ़नेवालों की गिनती बढ़ने लगी, शास्त्र की और भी कॉपियों की ज़रूरत पड़ने लगी। नकल-नवीसों को अकसर बड़ी सावधानी से लेख की जाँच करनी पड़ती थी और उसमें सुधार करने होते थे। नकल तैयार करते वक्त कुछ नकल-नवीस शब्द और अक्षर तक गिनते थे। हुनरमंद नकल-नवीसों के इस तरह काम करने की वजह से परमेश्वर का वचन सदियों से अब तक सलामत है।