नपुंसक; खोजा
ऐसा आदमी जिसका अंडकोष काट दिया जाता है। ऐसे आदमियों को अकसर महल में रानी और रखैलों की देखरेख या सेवा करने के लिए रखा जाता था। ये शब्द ऐसे आदमी के लिए भी इस्तेमाल होते थे जिसका अंडकोष नहीं कटा होता था बल्कि जो राज-दरबार में अधिकारी होता था। ये शब्द लाक्षणिक तौर पर भी इस्तेमाल हुए हैं। ऐसे लोगों को ‘राज के लिए नपुंसक’ बताया गया है, जो खुद पर संयम रखते हैं ताकि वे परमेश्वर की सेवा में और ज़्यादा कर सकें।—मत 19:12; एस 2:15; प्रेष 8:27.