इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

निर्लज्ज काम

निर्लज्ज काम

यह कोई मामूली या छोटी-मोटी गलती नहीं है। इसका यूनानी शब्द असेलजीआ है जिसका मतलब है, ऐसे काम जो परमेश्‍वर के नियमों के खिलाफ हैं और ऐसा रवैया जिससे निर्लज्जता और घोर अनादर दिखायी देता है। निर्लज्ज काम करनेवाला इंसान कानूनों, स्तरों और अधिकार रखनेवालों के लिए कोई आदर नहीं दिखाता, यहाँ तक कि उन्हें तुच्छ समझता है।​—गल 5:19; 2पत 2:7.