इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

न्याय-आसन

न्याय-आसन

आम तौर पर एक ऊँचा चबूतरा, जो खुली जगह में बना होता था। इस पर पहुँचने के लिए सीढ़ियाँ होती थीं। इस आसन पर एक अधिकारी बैठकर भीड़ से बात करता और अपना फैसला सुनाता था। “परमेश्‍वर के न्याय-आसन” और “मसीह के न्याय-आसन” का मतलब है, वह इंतज़ाम जो परमेश्‍वर ने इंसानों का न्याय करने के लिए ठहराया है।​—रोम 14:10; 2कुर 5:10; यूह 19:13.