इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पिन्तेकुस्त

पिन्तेकुस्त

उन तीन बड़े त्योहारों में से दूसरा त्योहार, जिन्हें मनाने के लिए हर यहूदी आदमी को यरूशलेम जाना होता था। पिन्तेकुस्त का मतलब है “पचासवाँ (दिन)।” इब्रानी शास्त्र में जिस त्योहार को कटाई का त्योहार कहा गया है, उसे मसीही यूनानी शास्त्र में पिन्तेकुस्त कहा गया है। इसराएलियों को नीसान 16 से 50 दिन गिनना था और 50वें दिन यह त्योहार मनाना था।​—निर्ग 23:16; 34:22; प्रेष 2:1.