इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पिम

पिम

एक बाट-पत्थर। इसके अलावा पलिश्‍ती, धातु के औज़ारों पर धार चढ़ाने के लिए जो कीमत लेते थे उसे भी पिम कहा जाता था। इसराएल में पुरातत्व खोज से ऐसे कई बाट-पत्थर मिले जिन पर प्राचीन इब्रानी व्यंजनों से “पिम” लिखा था। उनका औसतन वज़न 7.8 ग्रा. था, जो एक शेकेल का करीब दो-तिहाई हिस्सा था।​—1शम 13:20, 21.