इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पूरीम

पूरीम

अदार 14 और 15 को मनाया जानेवाला सालाना त्योहार। यह उस घटना की याद में मनाया जाता था जब रानी एस्तेर के समय में यहूदियों को मिटने से बचाया गया था। पूरीम कोई इब्रानी शब्द नहीं है। पूरीम का मतलब है “चिट्ठियाँ।” इसे पूरीम का त्योहार या चिट्ठियों का त्योहार इसलिए कहा गया क्योंकि हामान ने पूर (यानी चिट्ठी) डालकर तय किया था कि किस दिन यहूदियों का नाश किया जाए।​—एस 3:7; 9:26.